Mithun October Aarthik Rashifal 2023: आपकी राशि वालों के लिए अक्टूबर का महीना बिजनेस और पैसे के लिए मनचाहा प्रॉफिट और ग्रोथ दिलाने वाले साबित होगा, आपकी राशि के स्वामी बुध चौथे हाउस में अपनी मूलत्रिकोण और उच्च राशि में सूर्य के साथ 18 अक्टूबर तक बुधादित्य योग बना रहे है. आपकी कम्युनिकेशन स्किल और लोगों को मनाने की शाक्ति में जबरदस्त सुधार होने वाला है. टीचिंग, मार्केटिंग, ट्रेडिंग, कन्सलटिंग, ई-कॉमर्स और एडवर्डटाइजिंग आदि से जुड़े लोग डिमांड और इनकम में ग्रोथ देखेंगे. डिजिटल प्लेटफार्म की हेल्प से आप मल्टीपल सोर्स ऑफ इनकम क्रिएट करेंगे.


राशि स्वामी का बुध चौथे हाउस में 11वें स्वामी मंगल और सूर्य से युति संबंध रियल स्टेट और प्रॉपटी में इनवेस्टमेंट के नए रास्ते खुलेंगे गवर्नमेंट एजेंसी से कोई बड़ा टेंडर मिल सकता है. पी.डब्ल्यू.डी और कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट से जुड़े लोग प्रॉफिट में रहेंगे. अपने गांव और घर से काम करने वाले आई.टी. प्रोफेशनल, डिजिटल मार्केटिंग और सोशल मीडिया के जरिए अपना बिजनेस बढ़ाएंगे. 


सूर्य मंगल का पराक्रम योग चौथे हाउस में और 7वें हाउस स्वामी देवगुरू बृहस्पति लाभ स्थान अर्थात 11वें हाउस में विराजमान है. आपका स्टार्ट अप और नया बिजनेस खोलने का प्लान हो सकता है. मैन्यूफैक्चरिंग प्रोडक्शन यूनिट और फैक्ट्री की ओपनिंग इसी महीने हो सकती है. आपको इनवेस्टमेंट के लिए लोन और पब्लिक फन्डिंग के जरिए बड़ी रकम उपलब्ध हो सकती है. पुराना स्टॉक और खराब प्रोडक्ट का दोबारा रिप्रोडक्शन करके आप आर्थिक हानि से बच सकते है. बिजनेस पार्टनर आपके बिजनेस में सपोर्टिव साबित होगा. आपसी रिलेशन और टर्न ओवर दोनों में पॉजिटिव चेंजेस देख सकते है. 


8,9 22, 23 तारीख को विशेष गजकेसरी योग बना रहा है. इसमें चन्द्रमा और गुरू की युति से आपकी लाईफ में आराम और कम्फर्ट दोनों आएंगे. डेयरी प्रोडक्ट बिजनेस और पोल्ट्री फार्म में इनवेस्ट करके अच्छा रिटर्न मिल सकता है. 


5वें हाउस में 15, 16 अक्टूबर को चन्द्र मंगल का महालक्ष्मी योग निर्मित हो रहा है 5वें हाउस के स्वामी शुक्र दूसरे हाउस में एक बृहस्पति की सातवीं दृष्टि 5वें हाउस पर किसी बडे़ फाईनेंशियल प्रोफिट और स्टॉक मार्केट में अच्छा रिटर्न का संकेत मिल रहा है. बैंकिग, फाईनेंशियल स्टेट्स, टैक्स डिपार्टमेंट, ट्रेडिंग, शेयर मार्केट, फिल्म प्रोडक्शन और फैशन इंडस्ट्री सभी में करियर ग्रोथ और बड़ी राहें खुलेंगी.  टेक्निकल एक्सपर्ट और आई.टी. प्रॉफेशनल्स इस फिल्ड में पैसा और एनर्जी इनवेस्ट करके लाभ कमा सकते है. सोशल साइट्स और इंटरनेट के द्वारा अपनी मार्केटिंग कर प्रोडक्ट और बिजनेस की मार्केट वेल्यू में इजाफा देख सकते है. शेयर मार्केट के साथ म्यूच्युअल फण्ड और गोल्ड इनवेस्टमेंट भी एक अच्छा विकल्प है. 


Kojagara Puja 2023: कोजागर पूजा कब ? जानें डेट, इस दिन दिवाली की तरह लक्ष्मी पूजा का महत्व


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.