Mesh October Arthik Rashifal 2023: आपकी राशि में बिजनेस के कारक बुध ग्रह 19 अक्टूबर से 7वें हाउस में विराजमान होंगे. बुध कुंडली में तीसरे हाउस और पांचवें हाउस के स्वामी होकर आपको बिजनेस के लिए होने वाली कम दूरी की यात्रा करवांएगे, साथ ही पांचवे स्वामी होने की वजह से बिजनेस में फाइनेंस रिलेटेड प्रॉब्लम देंगे, आपको कम्यूनिकेशन स्किल इम्प्रुव करनी चाहिए, ताकि आपके प्रोडक्ट की मार्केटिंग और डिमांड बढ़ा सकें. 


15 और 16 अक्टूबर को 7वें हाउस में चन्द्र मंगल लक्ष्मी योग आर्थिक मुनाफा करवाएगा. साथ ही आपकी कुंडली के 7वें स्वामी शुक्र देव पांचवे हाउस में विराजमान है, पहले हाउस से गुरू की 5वीं दृष्टि शुक्र पर सांतवी दृष्टि 7वें हाउस पर पड़ रही है. रेस्ट्रो और टेक्सटाइल और ज्वैलरी के बिजनेस में मुनाफा होगा. डिजाइनिंग रिलेटेड वर्क की डिमांड बढ़ सकती है. 


मार्केटिंग, वेब डिजाइनिंग ऑनलाइन टिचिंग हो या यूट्यूब और सोशल साइट पर कंटेंट क्रिएटर के बिजनेस में ग्रोथ दिख सकती है. बृहस्पति की 9वीं दृष्टि से आपके 9वें हाउस पर भाग्य का साथ मिलेगा. बिजनेस में पुराना स्टॉक बेचने में सफल होंगे साथ ही अपने बिजनेस को एक्सपेंड भी कर पाएंगे. 


24 और 25 तारीख को आपकी कुंडली में शनि चन्द्र का विषदोष 11वें हाउस में बन रहा है सांतवी दृष्टि से पांचवे हाउस को देखकर और पांचवे स्वामी सूर्य 18 अक्टूबर से नीच राशि में स्थिति होगे. शेयर मार्केट और ऑनलाइन ट्रेडिंग में एकाएक फायनेंशियल लॉस दिख रहा है, किसी फायनेंशियल एक्सपर्ट से एडवाइस लेकर ही आगे बढ़े क्योंकि आर्थिक नुकसान आपकी मानसिक शांति भंग कर सकता है. आप गोल्ड में इनवेस्ट कर सकते है, रियल एस्टेट में इनवेस्ट के लिए थोड़ा रूकना चाहिए. 


मंगल और शनि की स्ट्रांग पोजिशन आपको रियल एस्टेट बिजनेस में मुनाफा दिलवा सकती है. कंस्ट्रक्शन  और मैन्युफैक्चरिंग के बिजनेस में न्यू ऑपरच्यूनिटी के साथ कोई एक्सपिरियंसड बिजनेस पार्टनर मिल सकता है जिससे आपको जॉइंट वेंचर में तरक्की हो सकती है. 


Kojagara Puja 2023: कोजागर पूजा कब ? जानें डेट, इस दिन दिवाली की तरह लक्ष्मी पूजा का महत्व


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.