Meen October Aarthik Rashifal 2023: आपकी राशि के स्वामी देवगुरू बृहस्पति दूसरे हाउस में राहु के साथ विराजमान रहेंगे. गुरू भरणी नक्षत्र में वक्री अवस्था में गोचर कर रहे है. न्यू बिजनेस में मैंनेजमेंट लेवल चल रही प्रोब्लम दूर होगी. इनवेस्टमेंट के लिए लिया गया बैंक लोन और प्राईवेट लोन इस महीने चुका पाएंगे. कैश फ्लो और मार्केट डिमांड बढ़ने से फाईनेंनशियल फ्रंट पर आप स्ट्रांग होंगे और बिजनेस की न्यू ब्रांचेज ओपन करने की प्लानिंग पर एक्शन ले पाएंगे. आपकी कम्पनी न्यू प्रोडेक्ट्स लांच करके डिजीटल मार्केटिंग के जरिए रेवेन्यू ग्रोथ कर पाएंगे.


आपके चौथे और 7वें हाउस के स्वामी बुध 18 अक्टूबर तक सूर्य के साथ बुधादित्य योग बनाएंगे, बिजनेस और कम्यूनिकेशन के प्लेनेट्स बुध उच्च राशि में बिजनेस स्किल और बिजनेस पार्टनर कम्यूनिकेशन सुधरेगा. मीडिया हाउस, फिल्म स्क्रीप्ट राईटर, प्रिंटिंग और पब्लिसिंग बिजनेस से जुड़े लोग बिजनेस को एक्सपेंड करके न्यू फ्रेंचाइजी ओपन कर सकते है. रीयल एस्टेट और कंसट्रेशन से जुड़े बिल्डर और प्रोजेक्ट में इनवेस्ट करके प्रॉफिट कमा सकते है. 


दूसरे हाउस में राहु और 12वें हाउस से शनि की तीसरी दृष्टि सट्टा बाजार, गेम्बलिंग और ऑनलाइन फ्रॉड जैसे किसी फाईनेंनशियल एडवेंचर से आपको बचना चाहिए. डिजीटल करेंसी और ट्रेडिंग, स्टॉक मार्केट में लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट करके अच्छा रिर्टन मिल सकता है. बिजनेस पार्टनर के साथ फॉरेन टूर हो सकता है. मोबाइल एसेसरीज, इलेक्ट्रोनिक और फार्मासिस्ट, ऑरगेनिक केमिकल और ओटो मोबाइल मशीनरी से जुड़े इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट बिजनेस में ग्रोथ होगी और फ्यूचर में प्रॉफिट और अप्र्रोच्युनिटिज दोनों बढ़ेगी. 


5वें हाउस में शुक्र विराजमान हैं और 12वें हाउस से शनि की सातवीं दृष्टि और, दूसरे हाउस से गुरू की पांचवीं दृष्टि पड़ रही है. गुरू और शनि दोनों वक्री होकर लाईफ में एकाएक चेंजे ला सकते है. टूर और ट्रैवल्स बिजनेस, इन्टीरियर वर्क, आर्टिटेक्चर और फूड एवं बेवरीज, होटल, रेस्टोरेंट और टेक्सटाइल बिजनेस में डिमांड बढ़ेगी. ब्यूटी पार्लर, ज्वैलरी और फैशन इण्डस्ट्री से जुड़े लोगों की इन्कम बढ़ सकती है. आपको बिजनेस में और स्मार्ट आइडियाज इम्पलीमेंट करके मार्केटिंग और एडवरटाईजिंग से क्लाइट का दायरा बढ़ा सकते है. 


ये भी पढ़ें


पितृ पक्ष की ये 3 तिथियां हैं सबसे खास, इस दिन छोटी से गलती भी पड़ सकती है भारी


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.