Vrishchik October Aarthik Rashifal 2023: आपकी राशि के स्वामी मंगल 12वें हाउस में स्वाति नक्षत्र में ट्रांजिट कर रहे है. 19 अक्टूबर से सूर्य-मंगल का पराक्रम योग और बुद्धादित्य योग स्पोर्ट और एयर सर्विस से जुड़े बिजनेस में तेजी आएगी, इलेक्ट्रोनिक्स और इलेक्ट्रीकल आईटम, मेडिकल इक्यूपमेंट और ऑटो मोबाइल पार्ट्स, मोबाइल एसेसरीज से संबंधित इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट में प्रॉफिट में बढ़ोतरी होगी.  


कुंडली में दूसरे हाउस और 11वें हाउस के स्वामी की पोजिशन से पैसे से इन्कम की स्थिति देखी जाती है. 18 अक्टूबर तक आपकी राशि से 11वें हाउस में सूर्य-बुध बुधादित्य योग और बुध अपनी उच्च राशि कन्या में रहेंगे. आपकी डिसीजन मेकिंग स्किल और बिजनेस में नेगोशिएशन स्किल में इम्प्रूवमेंट होता दिखेगा. इंर्फोमेशन टेक्नोलॉजी, ई-कॉमर्स ट्रेडिंग और कंसलटिंग रिलेटेड एन्टरप्रीन्योरशिप प्रोफिटेबल रहेगी.


7वें हाउस स्वामी शुक्र का 10वें हाउस में विराजमान होना और सूर्य के साथ 12वें हाउस में राशि परिवर्तन योग इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट बिजनेस में फार्मा और मेडिसन में मुनाफा कमाएगें. व्यापार का दायरा बढ़ाने के लिए विदेश यात्रा होगी, हाउस वाइफ घर पर फैंसी और टेक्सटाइल गुड्स और ब्यूटी और कॉस्मेटिक प्रोडेक्ट की लोकल दुकान खोल सकती हैं आर्थिक रूप से आत्म निर्भर हो सकती हैं.


आपके 5वें हाउस और दूसरे हाउस के स्वामी देवगुरू बृहस्पति 5वें हाउस में राहु के साथ विराजमान है. गुरू चाण्डाल दोष और 5वें हाउस से द्वि-द्वादष का संबंध शेयर मार्केट, सट्टा और गेम्बलिंग के इललीगल सोर्स से पैसा कमाने का लालच दे सकता है. जल्दबाजी में किया गया गलत इंवेस्टमेंट बड़ा आर्थिक नुकसान दे सकता है. 5वें हाउस में गुरू-राहु आपको फालतू कर्ज में फंसा सकते है. ऑनलाइन ट्रेडिंग, गोल्ड और रियल एस्टेट में इंवेस्टमेंट अच्छा रिर्टन दे सकता है. 


बिजनेस पर्सनस नए फर्म खोल सकते है. अपनी प्रोडक्शन को कम करने और इंकम और प्रॉफिट को बढ़ाने के लिए आपको मार्केट ट्रेंड को समझना, फैक्ट्री और कम्पनी के मुहूर्त और से पहले सेफ्टी मेजरमेंट को देख कर लें.


Hindu Calendar October 2023: हिन्दू कैलेंडर अक्टूबर 2023, जानें पूरे माह के व्रत-त्योहार, शुभ मुहूर्त और ग्रह-गोचर


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.