Masik Shivratri 2023: शिव भक्तों के लिए शिवरात्रि का व्रत बहुत महत्व रखता है. इस बार साल की पहली मासिक शिवरात्रि 20 जनवरी 2023 , शुक्रवार के पड़ेगी, शिव भक्त इस दिन व्रत रखें. मान्यता के अनुसार इस व्रत को अगर कुंवारी कन्याएं रख रही है तो उन्हें मानचाहे वर की प्राप्ति होती है, साथ ही विवाह में आ रही सारी दिक्कतें और रुकावटें दूर होती है. 


मासिक शिवरात्रि (Masik Shivratri 2023) को लेकर एक बात ध्यान में रखने अगर किसी भी जातक को इस व्रत की शुरुवात करनी है तो आप किसी भी मासिक शिवरात्रि से इस व्रत की शुरुवात नहीं कर सकते. मासिक शिवरात्रि व्रत के प्रारंभ महाशिवरात्रि व्रत से किया जाता है.इस व्रत को कोई भी रख सकता है.


भोलेनाथ को समर्पित इस व्रत को रखने की भी एक विधि है, और पूरे विधि विधान से किया गया व्रत सम्पूर्ण फल प्रदान करता है. तो चलिये आपको बताते है मासिक शिवरात्रि व्रत को रखने की पूरी विधि


 मासिक शिवरात्रि व्रत की विधि  (Mashik Shivratri Vrat Ki Vidhi)



  • शिवरात्रि के दिन सुबह जल्द उठ कर स्नान कर के साफ स्वच्छ वस्त्र धारण करें.

  • मंदिर जाकर शिव परिवार की पूजा करें.

  • शिवलिंग का रुद्राभिषेक करें, रुद्राभिषेक दूध, दही,गंगा जल, घी, शक्कर, चीनी से करें. 

  • मंदिर में भोलेनाथ की मूर्ति के सामने दीपक जलाए.

  • भोलेनाथ के साथ माता पार्वती की भी पूजा करें.

  • साथ ही गणेश जी की भी पूजा करें.

  • ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करें

  • मासिक शिवरात्रि के दिन शिव चालीसा , शिवपुराण, शिव स्तुति का पाठ करें.

  • इस दिन आप शाम के समय फलहार खा सकते है. 

  • व्रत के अगले दिन भगवान शिव की पूजा अर्चना करें और दान करें के बाद अपना व्रत खोलें. 


तो आप भी मासिक शिवरात्रि का व्रत पूरे विधि विधान के साथ रखें, भोलेनाथ आप की हर मनोकामना को पूर्ण करेंगे.


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Solah Shringar: सुहागिन महिलाएं क्यों पहनती हैं चूड़ियां, धार्मिक के साथ है वैज्ञानिक पहलू भी