Masik Durga Ashtami June 2022 Puja vidhi: हिन्दू धर्म में हर माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मासिक दुर्गाष्टमी (Masik Durgashtami 2022) के रूप में मनाया जाता है. इस दिन व्रत रखते हुए मां दुर्गा की विधि पूर्वक पूजा की जाती है. शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि मां दुर्गा को समर्पित होती है. धार्मिक दृष्टि से मासिक दुर्गाष्टमी का विशेष महत्व होता है. ज्येष्ठ माह की दुर्गाष्टमी 8 जून दिन बुधवार को मनाई जाएगी. मान्यता है कि इस दिन विधिपूर्वक व्रत करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं, और भक्तों के सभी दुख दूर करती हैं. इतना ही नहीं, भक्तों की संकटों से रक्षा करती हैं और सभी मनोकामनाओं की पूर्ति करती हैं. 


दुर्गाष्टमी पूजा व्रत शुभ मुहूर्त



  • ज्येष्ठ, शुक्ल अष्टमी प्रारम्भ7 जून को प्रातःकाल 07:54

  • ज्येष्ठ, शुक्ल अष्टमी समाप्त - 8 जून को प्रातःकाल 08:30 तक


दुर्गाष्टमी पूजन विधि Durgaashtami Pujan Vidhi


दुर्गाष्टमी के दिन प्रातःकाल उठकर घर और पूजा स्थल की सफाई करें. उसके बाद स्नानादि करके साफ वस्त्र धारण करें. अब लकड़ी की चौकी पर लाल आसन बिछाएं. इस पर मां दुर्गा की तस्वीर या प्रतिमा रखें. अब मां दुर्गा को लाल रंग की चुनरी चढ़ाएं और श्रृंगार का सामान अर्पित करें. उनके समक्ष धूप, दीप प्रज्वलित करें तथा कुमकुम, अक्षत, मौली, लाल पुष्प, लौंग, कपूर आदि अर्पित करते हुए विधि पूर्वक पूजन करें. उन्हें पान, सुपारी और इलायची, फल और मिष्ठान अर्पित करें. पूजन के दौरान मां दुर्गा का स्मरण करें और दुर्गा चालीसा पाठ करें. मां दु्र्गा के पूजन के बाद मां दुर्गा की आरती करें और पूजन में हुई भूल के लिए क्षमा मांगें.



 



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.