Mars Transit in Scorpio 2021: वृश्चिक राशि में मंगल का गोचर 5 दिसंबर 2021 को हो रहा है. मंगल का परिवर्तन ज्योतिष शास्त्र की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. मंगल को युद्ध, साहस, भूमि और तकनीक आदि का कारक माना गया है. मंगल का गोचर वृश्चिक राशि में होने से मेष से मीन राशि तक पर इसका प्रभाव देखा जाएगा. मंगल ग्रह से जुड़ी कुछ विशेष बातें आइए जानते हैं.


भगवान कर्तिकेय की पूजा से शांत होता है 'मंगल'
किसी की कुंडली में मंगल-राहु अगर साथ हैं तो यह अंगारक योग है. इसके चलते बड़ी दुर्घटनाएं या दुखदाई घटनाक्रम संभव है. लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सर्जरी या खून से जुड़ी समस्याएं आ सकती हैं. इस योग से इंसान के स्वभाव में क्रूरता और नकारात्मकता आती है. परिवारिक रिश्ते भी बिगड़ सकते हैं. इसका उपाय मंगलवार व्रत है. इस दिन व्रत रखने के साथ शिव पुत्र कुमार कार्तिकेय की पूजा अत्यधिक लाभप्रद है. 


मंगल दोष का उपाय
दूसरा अशुभ योग मंगल दोष है. यह व्यक्तित्व और रिश्तों को नुकसान पहुंचाता है. आमतौर पर कुंडली के पहले, चौथे, सातवें, आठवें और बारहवें स्थान में मंगल हो तो मंगल दोष योग बनता है. ऐसे योग में जन्मे लोग मांगलिक होते हैं. कुंडली की ऐसी स्थिति विवाह आदि में कठिनाई पैदा करती है. उपाय के लिए हनुमानजी को रोज वस्त्र चढ़ाने से राहत मिल सकती है. मंगल दोष पीड़ित को जमीन पर सोना होना चाहिए, इससे दोष निवारण शीघ्र होता है. 


'नीचस्थ मंगल' का उपाय
तीसरा अशुभ योग नीचस्थ मंगल. यह योग जिनकी कुंडली में बनता है, उनके लिए कई समस्याएं आती हैं. इसमें कर्क राशि में मंगल नीच यानी कमजोर रहता है. ऐसे लोगों में आत्मविश्वास और साहस की कमी होती है. यह योग खून में कमी का कारक बनता है, लेकिन कभी-कभी यह स्वास्थ्य क्षेत्र में अप्रत्याशित ऊंचाई तक भी पहुंचा सकता है. इसके उपाय के लिए तांबा पहनना, गुड़-काली मिर्च का उपयोग फायदेमंद है. 


मंगल लक्ष्मी योग
मंगल के कई शुभ योग भी हैं. मंगल भाग्य चमकाने वाला है तो लक्ष्मी योग धनवान बनाता है, जिसकी कुंडली में मंगल लक्ष्मी योग है, उन्हें नियमित तौर पर ध्यान करना चाहिए. मंगल से बनने वाले पंच महापुरुष योग को उच्चतम कहते हैं, जब मंगल मजबूत स्थिति के साथ मेष, वृश्चिक, मकर राशि में हो तो यह योग बनता है. इससे इंसान को राजा, भूस्वामी, सेनाध्यक्ष, या बड़े अधिकारी का पद मिलता है. ऐसे योग वाले व्यक्ति को जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


यह भी पढ़ें:
Name Astrology Tips: इन 'अक्षर' से शुरू होता है जिन लोगों का नाम, नहीं मानते हैं हार, बिना मदद के  हासिल करते हैं जीवन में बड़ा मुकाम


जिन लोगों का नाम इन 'अक्षर' से शुरू होता है, वे करते हैं विदेश की सैर, बिजनेस में भी कमाते हैं खूब नाम