Vinayak Chaturthi 2021: हिंदू धर्म में किसी भी मांगलिक कार्य और शुभ कार्य की शुरुआत भगवान गणेश के पूजन (Lord Ganesh Pujan) के साथ ही होती है. विघ्नहर्ता गणेश जी का पूजन वैसे चतुर्थी तिथि के दिन किया जाता है. कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi 2021) के नाम से जाना जाता है. मार्गशीर्ष माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी  7 दिसंबर, मंगलवार के दिन मनाया जाएगा. मंगलवार के दिन चतुर्थी तिथि होने के कारण इसे अंगारकी चतुर्थी कहा जाता है. आइए जानते हैं विनायक चतुर्थी की तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजन विधि के बारे में. 


विनायक चतुर्थी तिथि और मुहूर्त 2021 (Vinayak Chaturthi Tithi And Muhurat 2021)


मार्गशीर्ष माह की शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन विनायक चतुर्थी का व्रत और पूजन किया जाता है. इस दिन भगवान गणेश की पूजा और उपासना की जाती है. इस बार विनायक चतुर्थी 07 दिसंबर प्रातः 02 बजकर 31 मिनट पर लगेगी, जो कि उसी रात 11 बजकर 40 मिनट पर समाप्त हो जाएगी. मंगलवार के दिन होने के कारण ये अंगारकी विनायक चतुर्थी के संयोग का निर्माण कर रहा है. कहते हैं कि भगवान गणेश का पूजन दोपहर में करना शुभ माना होता है.


विनायक चतुर्थी पूजन विधि (Vinayak Chaturthi Pujan Vidhi)


मान्यता है कि अंगारकी विनायक चतुर्थी के दिन श्री गणेश का विधिपूर्वक पूजन करने से मंगल दोष से मुक्ति मिलती है. विनायक चतुर्थी के दिन सुबह स्नानादि से निवृत्त हो कर गणेश जी के आगे व्रत का संकल्प लें. गणेश जी का पूजन शाम के समय पीले रंग के वस्त्र पहन कर करें. पूजन के दौरान पहले  गणेश जी को लाल सिंदूर से तिलक करें. इसके बाद धूप, दीप, अक्षत, नैवेद्य आदि चढ़ाएं. मान्यता है कि गणेश जी को पूजा में लड्डू और दूर्वा का भोग अवश्य लगाएं. इसके बाद भगवान गणेश के मंत्रों और स्तुति का पाठ करें. पूजन के आखिर में आरती करना न भूलें. 


Numerology: इस मूलांक की लड़कियां पति के लिए लकी होती हैं, साबित होती हैं बेस्ट वाइफ


Vivah Panchami 2021: विवाह पंचमी के दिन हुआ था श्री राम और सीता का विवाह, जानें क्यों खास है ये दिन


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.