Shirdi Full Guide: महाराष्ट्र में स्थित शिरडी(Shirdi In Maharastra) एक प्रमुख धार्मिक स्थल है. हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालू दर्शन को पहुंचते हैं. पहली बार जाने वाले लोगों के दिमाग में अकसर कई तरह के सावल आते हैं. कहां जाए, कहां रुकें, कैसे पहुंचे, किस जगह के दर्शन करें आदि. बता दें कि शिरडी मुंबई से 250 किलोमीटर दूर है. यहां पहुंचने के लिए एयरपोर्ट, ट्रेन और गाड़ी आदि किसी से भी पहुंच सकते हैं. साईं बाबा मंदिर की लोगों में बहुत मान्यता है. 


शिरडी महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में हैं साईं भक्तों का पावन धाम. मान्यता है कि साईं बाबा के दर्शन मात्र से ही भक्तों के कष्ट दूर हो जाते हैं और सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. इस पावन धाम में साईं बाबा का एक विशाल मंदिर है, जिसे विश्व के अमीर मंदिरों में से एक है. साईं बाबा के इस मंदिर से कई बड़े चमत्काक जुड़े हुए हैं, जिसे सुनने के बाद हर कोई वहां खींचा चला आता है. अगर आप भी शिरडी जानें की सोच रहे हैं, तो पहले जान लें पूरी जानकारी.


कैसे पहुंचे शिरडी (How to Reach Shirdi)


शिरडी जाने के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध है. आप सड़क, वायुमार्ग और ट्रेन तीनों ही मार्गों से जा सकते हैं. रेलवे स्टेशन या फिर एयरपोर्ट से टैक्सी या कैब आदि कर लें जो आपको सीधा साईं धाम उतारेंगी. साईं मंदिर रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट दोनों से से 10-12 किलोमीटर दूर है. अगर आप ट्रेन से आ रहे हैं तो आप कोपरगांव उतरें और फ्लाइट से शिरडी एयरपोर्ट. 


कहां ठहरें (Where to Stay In Shirdi)


प्रमुख धार्मिक स्थल में शामिल होने के कारण यहां ठहरने की कोई कमी नहीं है. ढेरो होटल और संस्थान के तरफ से कई धाम बनाए गए हैं, जहां पर एडवांस बुकिंग करवाकर रूका जा सकता है. होटल और साईं धाम दोनों ही सही रेट में उपलब्ध हैं. साईं बाबा संस्थान की बुकिंग ऑनलाइन करवा कर ही जाएं, यहां ठहरने के लिए पहले से ही बुकिंग करवाई जाती है. और किसी पास के होटल में रुकना चाहते हैं, तो वहां जाकर भी पसंद के होटल में ठहर सकते हैं. 


शिरडी जाने का बेस्ट समय  (Best Time To Go Shirdi)


वैसे तो शिरडी कभी भी जाया जा सकता है, लेकिन धार्मिक  स्थल होने के कारण यहां किसी खास मौके पर काफी भीड़ होती है. खासतौर से गर्मियों की छुट्टियों के दौरान यहां काफी भीड़भड़ाका देखने को मिलता है. इतना ही नहीं, शिरडी अक्टूबर से मार्च में जाने का सबसे अच्छा समय है. इसके अलावा, सोमवार और शुक्रवार के दिन भी मंदिर में कम भीड़ होती है. हर गुरुवार के दिन यहां साईं बाबा की पालकी निकाली जाती है, इसलिए इस दिन भी यहां काफी भीड़ होती है. 


शिरडी के दर्शनीय स्थान (Visting Places In Shirdi)


शिरडी के सबसे दर्शनीय स्थान में साईं समाधि मंदिर है. इसके अतिरिक्त यहां द्वारका माई नाम की एक मस्जिद है. अन्य दर्शनीय स्थल की बात करें तो इसमें गुरूस्थान और लेडी बाग शामिल हैं. 


Know Your Rashi: साल 2022 आपके लिए लकी साबित हो सकता है, इन राशियों के लोग खरीद सकते हैं अपना घर


Shani Amavasya 2021: शनैश्चरी अमावस्या के दिन कर लें ये छोटा-सा उपाय, समस्त समस्याओं से मिलेगा छुटकारा


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.