Margashirsha Amavasya 2025: आज मार्गशीर्ष अमावस्या पर पितृदोष की मुक्ति के लिए सुनें ये विशेष पाठ, मिलेगा पितरों का आशीर्वाद!

Advertisement
गौरव अग्निहोत्री   |  Ankur Agnihotri   |  19 Nov 2025 04:30 PM (IST)

Margashirsha Amavasya 2025: आज 19 नवंबर को मार्गशीर्ष अमावस्या मनाई जा रही है. आज के दिन जिन लोगों पर पितृदोष का साया है, वे इन उपायों के साथ सुने पितृ सूक्तम् का पाठ को जरूर सुनें.

मार्गशीर्ष अमावस्या 2025

Continues below advertisement

Continues below advertisement

Margashirsha Amavasya 2025: हिंदू धर्म में मार्गशीर्ष अमावस्या का विशेष महत्व है, जो आज 19 नवंबर बुधवार को है. आज के दिन पितर धरती पर आते हैं. इसलिए इस तिथि पर किए गए पूजा-पाठ, तर्पण और दान कर्म सीधे पितरों तक पहुंचते हैं. यह सब करने से परिवार पर से पितृदोष का प्रभाव काफी भी हद तक कम होता है.

आज के दिन सूर्योदय के बाद स्नान कर के शांत मन से पितरों को याद करने की परंपरा है. दर्श अमावस्या पर जल में थोड़े काले तिल, कुश और गंगा-जल मिलाकर अर्घ्य देना चाहिए. यह माना जाता है कि इस अर्घ्य से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है और घर-परिवार में रुके हुए कार्य भी गति पकड़ने लगते हैं.

इस मंत्र का करें जाप 

जिन परिवारों पर पितृदोष की वजह से बार-बार बाधाएं, आर्थिक परेशानियां, संतान सुख में अड़चन, या बिना वजह मानसिक तनाव आ रहा है. वे पितृदोष निवारण के लिए “ॐ पितृदेवाय नमः” मंत्र का 108 बार जाप करते हुए पितरों से क्षमा और आशीर्वाद की प्रार्थना करें.

सुने पितृ सूक्तम् का पाठ

वहीं आज मार्गशीर्ष दर्श अमावस्या पर पितृ दोष से मुक्ति के लिए पितृ सूक्तम् का पाठ करना चाहिए. यह पाठ करने से पितृ प्रसन्न होते हैं और अपने वंश को परेशानियों से मुक्त कर सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं. आइए आज मार्गशीर्ष की दर्श अमावस्या पर पितृ सूक्तम् का पाठ सुनते हैं.

मार्गशीर्ष मास में पाठ करने के अलावा गरीब और जरूरतमंदों को खाने और कपड़े का दान भी करना चाहिए. अच्छी आदतों को जीवन में शामिल करें. किसी भी तरह के वाद विवाद से दूर रहें. 

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Published at: 19 Nov 2025 12:11 PM (IST)

Frequently Asked Questions

पितृ दोष से मुक्ति के लिए और क्या पाठ करना चाहिए?

मार्गशीर्ष दर्श अमावस्या पर पितृ दोष से मुक्ति के लिए पितृ सूक्तम् का पाठ करना चाहिए. इससे पितर प्रसन्न होते हैं और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं.

Continues below advertisement
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.