March Monthly Horoscope 2024: अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार मार्च साल का तीसरा महीना है. फरवरी का महीना खत्म होने को है और सभी यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि आने वाला नया महीना यानी मार्च उनके जीवन के लिए कैसा रहने वाला है.


मार्च महीने में किन राशि वालों को सफलता और खुशियां मिलेगी और किन्हें अधिक संघर्ष करना पड़ सकता है. आइये जानते हैं मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि वाले जातकों के लिए मार्च का मासिक भविष्यफल (Masik Rashifal 2024)-


मेष राशि (Aries March Monthly Horoscope 2024)



  • मेष राशि के जातकों को मार्च के महीने में अपने धन और समय को खूब सोच-समझकर खर्च करना चाहिए, अन्यथा उन्हें नाहक ही परेशानी उठानी पड़ सकती है. इस राशियों के जातक के लिए मार्च माह की शुरुआत किसी बड़ी उपलब्धि से होगी, जिससे उनका कायक्षेत्र और घर में मान-सम्मान बढ़ेगा. इस दौरान स्वजनों के साथ हंसी-खुशी के पल व्यतीत करने का अवसर प्राप्त होगा.

  • यदि आप लंबे समय से अपनी नौकरी में बदलाव करने की सोच रहे थे तो मार्च माह की शुरुआत में ही आपको कहीं से बड़ा ऑफर आ सकता है या फिर कार्यस्थल पर ही मनचाही पदोन्नति मिल सकती है.

  • माह के दूसरे सप्ताह में आप अपने संबंधों का विशेष लाभ उठाने में कामयाब रहेंगे. इस दौरान शासन-प्रशासन की मदद से आप लंबे समय से अटके कार्य पूरे होंगे. पैतृक संपत्ति की प्राप्ति में आ रही बाधाएं दूर होंगी. राजकीय कार्यों में सफलता मिलेगी.

  • माह के मध्य में अचानक से लंबी या छोटी दूरी की यात्रा का योग बनेगा. करियर या कारोबार के सिलसिले में की गई यह यात्रा बेहद शुभ और मनचाही सफलता दिलाने वाली साबित होगी. घर-परिवार में खुशियों का माहौल बना रहेगा और परिजन के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का अवसर प्राप्त होगा.

  • माह के मध्य में पढ़ने-लिखने वाले छात्रों पर आलस्य हावी हो सकता है. मनचाही सफलता पाने के लिए उन्हें इससे बचते हुए कठिन परिश्रम करना होगा.

  • माह के उत्तरार्ध में सेहत संबंधी कष्ट मिल सकता है. किसी पुराने रोग के उभरने से मन चिंतित रहेगा. हालांकि कठिन समय में जीवनसाथी आपका संबल बनेगा.


वृषभ राशि (Taurus March Monthly Horoscope 2024)



  • वृषभ राशि के जातकों के लिए मार्च का महीना मध्यम कहा जाएगा. इस माह आपको अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं. ऐसे में आपको इस बात का पूरा ख्याल रखना होगा कि सावधानी हटी, दुर्घटना घटी. कार्यक्षेत्र में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें अन्यथा आपको अपने बॉस के गुस्से का शिकार होना पड़ सकता है. साथ ही कार्यक्षेत्र में अपने विरोधियों से भी सचेत रहें.

  • माह के दूसरे सप्ताह में बने-बनाए काम में कोई बाधा आने के कारण आपका मन खिन्न रहेगा. इस दौरान घर के किसी वरिष्ठ सदस्य की सेहत को लेकर भी आपका मन चिंतित रहेगा. हालांकि माह के मध्य का समय थोड़ा राहत भरा रहने वाला है और इस दौरान व्यवसाय से जुड़े लोगों को कारोबार में खासा लाभ होगा. कारोबार को विस्तार देने की योजना साकार होती नजर आएगी.

  • सुख-सुविधा से जुड़ी किसी बहुप्रतीक्षित चीज को खरीदने का सपना पूरा होगा. कमीशन और टारगेट ओरिएंटेड काम करने वालों के लिए यह समय बेहद शुभ रहने वाला है.

  • माह के तीसरे सप्ताह में लव पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर गलतफहमी हो सकती है. जिसे दूर करने के लिए विवाद की बजाय संवाद के जरिए सुलझाने का प्रयास करें, अन्यथा बने बनाए संबंध बिगड़ सकते हैं.

  • दांपत्य जीवन को सुखमय बनाए रखने के लिए अपने जीवनसाथी की भावनाओं की अनदेखी करने से बचें और अपने व्यस्ततम समय में से उसके लिए कुछ पल जरूर निकालें. सेहत की दृष्टि से आपको मार्च माह के उत्तरार्ध में ज्यादा सचेत रहने की आवश्यकता रहेगी.


मिथुन राशि (Gemini March Monthly Horoscope 2024)



  • मिथुन राशि के जातकों के लिए मार्च माह की शुरुआत शुभता लिए है. इस दौरान आप अपनी हर छोटी-बड़ी परेशानी को बड़ी आसानी से दूर करने में कामयाब हो जाएंगे. तमाम तरह की विघ्न और बाधाओं को दूर करते हुए मनचाही सफलता और धन लाभ की प्राप्ति करेंगे.

  • नौकरीपेशा व्यक्तियों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे. संचित धन में वृद्धि हो सकती है. सौभाग्य का पूरा साथ मिलने के कारण आपका कार्यक्षेत्र और घर परिवार में मान-सम्मान बढ़ेगा. लोग आपके द्वारा लिए गए बड़े निर्णयों की तारीफ करते नजर आएंगे.

  • मार्च के दूसरे सप्ताह का अधिकांश समय अपने इष्ट-मित्रों के साथ हंसी-खुशी के साथ ज्यादा समय बीतेगा. माह के मध्य में कोर्ट-कचहरी में चल रहे मामले में फैसला आपके पक्ष में आ सकता है.

  • इस दौरान आप किसी शुभ या विशेष कार्य हेतु बड़ी धनराशि खर्च कर सकते हैं. किसी मित्र की मदद से नई योजना से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा.

  • माह के मध्य में लंबी दूरी की यात्रा के योग बनेंगे. इस दौरान भूमि-भवन या वाहन सुख की प्राप्ति होगी. भूमि-भवन से जुड़े विवाद दूर होंगे.

  • माह के उत्तरार्ध में आपको अपनी वाणी और व्यवहार पर थोड़ा नियंत्रण रखने की आवश्यकता होगी, अन्यथा आपके बने-बनाए काम बिगड़ सकते हैं. यह समय आपकी सेहत और संबंधों की दृष्टि से भी नाजुक है. इस दौरान किसी भी बड़े निर्णय को लेते समय किसी बड़े-बुजुर्ग की राय की अनदेखी करने से बचें.


कर्क राशि (Cancer March Monthly Horoscope 2024)



  • कर्क राशि के जातकों को मार्च महीने की शुरुआत में आशाओं के अनुरूप सफलता मिलने के पूरे योग बन रहे हैं, हालांकि इस दौरान आपको अति उत्साह से बचना होगा. साथ ही साथ उन लोगों से सावधान रहना होगा जो अक्सर आपके काम में बाधाएं डालने के लिए षडयंत्र रचते रहते हैं.

  • परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को मनचाही सफलता मिलेगी. रोजी-रोजगार की तलाश में भटक रहे लोगों को माह के पूर्वार्ध में बड़ी सफलता हाथ लग सकती है. वहीं नौकरीपेशा लोगों को कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है, जिससे आपका कार्यक्षेत्र के साथ घर-परिवार में मान-सम्मान बढ़ेगा.

  • जो लोग विदेश में करियर या कारोबार के लिए प्रयासरत हैं, उनकी राह में आ रही बड़ी मुश्किल दूर होगी, हालांकि उन्हें मनचाही सफलता पाने के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है.

  • माह के मध्य में घरेलू महिलाओं का अधिकांश समय धार्मिक कार्यों में बीतेगा. इसी प्रकार समाजिक कार्यों से जुड़े लोग इस दौरान ज्यादा सक्रिय नजर आएंगे. समाज में उनका मान-सम्मान बढ़ेगा.

  • व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए माह के उत्तरार्ध का समय थोड़ा तनाव व उलझनों भरा रह सकता है. इस दौरान उन्हें अपने कंपटीटर से कड़ी चुनौती मिल सकती है.

  • इस दौरान अचानक से आपके सामने कुछ बड़े खर्च आ सकते हैं, जिन्हें पूरा करने के लिए आपको उधार भी लेना पड़ सकता है. इस दौरान माता की सेहत को लेकर भी आपका मन चिंतित रह सकता है.


सिंह राशि (Leo March Monthly Horoscope 2024)



  • सिंह राशि के जातकों के लिए मार्च महीने की शुरुआत और अंत का समय थोड़ा मुश्किलों भरा रह सकता है. इस दौरान आपको अपनों से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पाएगा और आपके विरोधी भी आप पर हावी होते नजर आएंगे.

  • कामकाज में व्यर्थ के तनाव का असर आपकी सेहत पर भी देखने को मिल सकता है. इस दौरान आपको मौसमी या फिर किसी पुरानी बीमारी के उभरने पर लापरवाही करने से बचना चाहिए, अन्यथा आपको बाद में अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं.

  • मार्च माह के दूसरे सप्ताह में व्यवसाय से जुड़े लोगों को अपने कंपटीटर से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है. इस दौरान आपकी आय कम और खर्च अधिक होगा. साथ ही साथ व्यर्थ की भागदौड़ और फिजूलखर्ची बढ़ेगी.

  • माह के मध्य का समय थोड़ा राहत भरा रहने वाला है. इस दौरान पूर्व में किसी योजना में किए निवेश से खासा लाभ मिल सकता है. सत्ता-सरकार से संबंधित अटके काम पूरे होंगे. कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में आपको बड़ी राहत मिल सकती है.

  • यदि प्रेम प्रसंग में किसी बात को लेकर लव पार्टनर से अनबन चल रही थी तो वो किसी महिला मित्र की मदद से खत्म होगी और एक बार फिर से आपकी लव लाइफ पटरी पर आ जाएगी.

  • माह के उत्तरार्ध का समय नौकरीपेशा लोगों के लिए थोड़ा मुश्किल भरा रह सकता है. इस दौरान अचानक से काम का बोझ आपके सिर पर गिर सकता है. जिसे पूरा करने के लिए आपको अतिरिक्त परिश्रम और प्रयास करना होगा.


कन्या राशि ( Virgo March Monthly Horoscope 2024)



  • कन्या राशि के जातकों के लिए मार्च महीने का पूर्वार्ध गुडलक लिए हुए है. इस दौरान आपके सोचे हुए कार्य समय पर पूरे होंगे, जिससे आप अधिक उत्साह के साथ अपने कार्यों को अंजाम देते हुए नजर आएंगे.

  • इस दौरान कार्य-व्यवसाय में उन्नति होगी. घर-परिवार के किसी सदस्य से जुड़ा शुभ समाचार प्राप्त होगा. लंबे समय से अटके या फिर कहें अधूरे पड़े कार्य पूरे होंगे. इस दौरान सत्ता-सरकार से जुड़े किसी प्रभावी मुलाकात होगी, जिसकी मदद से भविष्य में किसी बड़ी लाभदायक योजना से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा.

  • किसी कार्य विशेष को करने में परिवार में बंधु-बांधवों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा. हालांकि इस दौरान आपको उन लोगों से सचेत रहने की भी जरूरत रहेगी जो आपकी सफलता से ईर्ष्या करते हैं.

  • माह के मध्य में व्यवसाय से जुड़े लोगों को अपना कारोबार दूसरे की भरोसे छोड़ने या फिर किसी व्यक्ति पर अधिक निर्भर रहने से बचना चाहिए. हालांकि यह समय आपके प्रेम संबंधों के लिए बेहद अनुकूल रहेगा. प्रेम संबंधों में उपजी गलतफहमियां दूर होंगी और लव पार्टनर के साथ नजदीकियां बढ़ेंगी. परिजन आपके प्रेम संबंध पर विवाह की मुहर लगा सकते हैं

  • माह के के उत्तरार्ध में आपको अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखना होगा. इस दौरान आपको न सिर्फ मौसमी बीमारी से बचना होगा, बल्कि वाहन भी सावधानी पूर्व चलाने की जरूरत रहेगी, अन्यथा चोट-चपेट लगने की आशंका है. इस दौरान किसी भी समस्या का समाधान धैर्यपूर्वक खोजने की जरूरत रहेगी.


 ये भी पढ़ें: March Horoscope 2024: मार्च 2024 तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के लिए कैसा रहेगा, पढ़ें मासिक राशिफल