Mangla Gauri Vrat 2023: हिंदू धर्म में सावन महीने का विशेष महत्व होता है. इस साल सावन महीने में ही अधिकमास लगा है, जिस कारण इसकी अवधि बढ़कर दो महीने हो गई है. शास्त्रों के अनुसार, सावन महीने में पड़ने वाले मंगलवार के दिन मंगला गौरी व्रत रखने का विधान है.


मंगला गौरी व्रत के दिन पूजा-व्रत के साथ ही कुछ उपायों के बारे में बताया गया है. इन उपायों को करने से कुंडली में स्थित मंगल दोष का प्रभाव दूर हो जाता है. विवाहित महिलाओं को अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है और कुंवारी कन्या के शीघ्र विवाह के योग बनते हैं.



कब है मंगला गौरी व्रत (Mangla Gauri Vrat 2023 Date)


यह बेहद शुभ संयोग है कि, 04 जुलाई को सावन माह की शुरुआत मंगला गौरी व्रत के साथ ही हुई है और 18 जुलाई को अधिकमास की शुरुआत भी मंगला गौरी व्रत से ही होगी. पहला गौरी व्रत 04 जुलाई, दूसरा मंगला गौरी व्रत 11 जुलाई और तीसरा मंगला गौरी व्रत 18 जुलाई को रखा जाएगा. यह सावन माह के अधिकमास में पड़ेगा, जिससे इसका महत्व और अधिक बढ़ जाता है. यहां देखिए अन्य मंगला गौरी व्रत की तिथियां-



  • चौथा मंगला गौरी व्रत- 25 जुलाई (अधिकमास)

  • पांचवा मंगला गौरी व्रत- 01 अगस्त (अधिकमास)

  • छठा मंगला गौरी व्रत- 08 अगस्त (अधिकमास)

  • सातवां मंगला गौरी व्रत- 15 अगस्त (अधिकमास)

  • आठवां मंगला गौरी व्रत- 22 अगस्त

  • नौवां मंगला गौरी व्रत- 29 अगस्त


मंगला गौरी व्रत उपाय (Mangla Gauri Vrat 2023 Upay)



  • जब किसी की कुंडली में मंगल 1,4, 7, 8 और 12वें घर में हो तो ऐसी स्थिति में मंगल दोष बनता है. कुंडली में मंगल दोष होने से विवाह में बाधा आती है और अगर विवाह हो भी जाए तो वैवाहिक जीवन में कई परेशानियां रहती है. इसे दूर करने के लिए सावन के मंगलवार के दिन मां मंगला गौरी के साथ ही भगवान हनुमान की भी पूजा करें. हनुमान जी के चरणों से सिंदूर लेकर माथे पर टीका लगाएं.

  • कुंडली में मंगल की स्थिति को अनुकूल और शुभ बनाने के लिए अतिथि और बंधुजनों को मिठाई खिलाएं.

  • ऐसे लोग जो विवाह योग्य हैं लेकिन किसी कारण विवाह नहीं हो पा रहा है तो इसके लिए सावन के मंगलवार के दिन मिट्टी का एक खाली पात्र जल में प्रवाहित कर दें.

  • सावन में पूरे महीने या सावन मंगलवार के दिन श्री मंगला गौरी मंत्र ‘ऊँ गौरीशंकराय नमः’ मंत्र का जाप करें.


ये भी पढ़ें: Adhik Maas 2023: शुरू होने वाला है अधिक मास, जानें किन बातों का रखें और राशि के अनुसार किन चीजों का करें दान



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.