Mangalwar Ke Upay, Hanuman Ji Puja: हिंदू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी भगवान को समर्पित होता है. मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है. कहा जाता है कि कलयुग में हनुमान जी एक ऐसे देवता हैं जो पृथ्वी पर मौजूद हैं. मंगलवार के दिन व्रत रखकर हनुमान जी की पूजा करने से हनुमान जी की कृपा से जातक के सभी संकट टल जाते हैं. इसीलिए हनुमान जी को संकटमोचन भी कहा जाता है.


धार्मिक मान्यता है कि मंगलवार के दिन विधि-विधान से भगवान हनुमान की पूजा करने से भक्त को भौतिक सुविधाओं की प्राप्ति होती है. उनका सभी प्रकार का भय समाप्त हो जाता है. भक्तों को रोग-दोष, भूत-पिशाच और भय से मुक्ति मिल जाती है. यदि आपकी कुंडली में मंगल कमजोर हैं अर्थात मंगल दोष है तो इसे दूर करने के लिए तथा सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति पाने के लिए मंगलवार के दिन हनुमान जी से जुड़े ये आसान उपाय जरूर करें.   


मंगलवार के दिन जरूर करें ये आसान उपाय  



  • प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार के दिन किसी हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान जी पूजा करें उसके बाद उन्हें गुड़, चना अर्पित करें. जब 21 मंगलवार पूरा हो जाए तो हनुमान जी को चोला चढ़ाएं. मान्यता है ऐसा करने से घर में सुख-शांति और समृद्धि होगी.

  • मंगलवार के दिन हनुमान मन्दिर में जाकर बजरंगबली को मीठे पान का बीड़ा चढ़ाएं. मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति को बहुत जल्द जॉब मिलती है.

  • मंगलवार के दिन स्नानादि करके पूर्ण श्रद्धा और विश्वास से बजरंगबाण का पाठ करें. यह अनुष्ठान 21 दिन तक एक ही स्थान पर बैठकर करें. मान्यता है कि ऐसा करने से सभी शत्रुओं का नाश हो जाता है.

  • एक पात्र लेकर उसमें जल ले लें. उसे भगवान हनुमान जी की प्रतिमा के सामने रखकर हनुमान बाहुक का पाठ करें. यह पाठ लगातार 21 मंगलवार करें और प्रति दिन उस जल को ग्रहण करें और अगली बार दूसरा जल हनुमान जी के सम्मुख रखें. मान्यता है कि ऐसा करने से हनुमानजी की कृपा से शरीर के समस्त रोग दूर हो जायेंगे.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


यह भी पढ़ें- Ahoi Ashtami 2022 Arghya: अहोई अष्टमी की पूजा शुरू, जानें चांद-तारें निकलने का सही समय और अर्घ्य की विधि