Mahashivratri 2024: फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि यानी 8 मार्च 2024 को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा. महाशिवरात्रि शिव की दिव्य और चमत्कारी कृपा का पर्व है. इस दिन शिवभक्त पूजा-पाठ कर महादेव की कृपा प्राप्त करते हैं. हिंदू मान्यता के अनुसार इस तिथि पर शिवजी और माता पार्वती का विवाह हुआ था.


महाशिवरात्रि के दिन व्रत, उपवास, पूजा-पाठ, हवन, जलाभिषेक, मंत्रजाप और रात्रि जागरण का विशेष महत्व बताया गया है. महाशिवरात्रि पर रात्रि में चारो प्रहर शिवलिंग की पूजा होती है. इस दिन मंदिर व शिवालयों में भक्तों की भीड़ रहती है. भक्त अपनी पूजा से शिव को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद पाना चाहते हैं और इसके लिए पूजा में शिवजी को उनकी प्रिय चीजें अर्पित की जाती हैं.


शास्त्रों में पूजा-पाठ को लेकर नियम निर्धारित किए गए हैं और यह भी बतलाया गया है कि किन देवी-देवताओं को क्या चढ़ाना चाहिए. इस नियमों का पालन करने पर पूजा सफल होती है और भगवान की कृपा मिलती है. भगवान शिव की पूजा में भी उनकी पसंदीदा चीजें अर्पित करने से महादेव प्रसन्न होते हैं. यह तो हम सभी जानते हैं कि भोलेनाथ को बेलपत्र अति प्रिय हैं और उनकी सभी पूजा में बेलपत्र जरूर चढ़ाए जाते हैं. लेकिन बेलपत्र के साथ ही कुछ अन्य पत्ते भी हैं जो शिवजी को बहुत प्रिय है. इसलिए महाशिवरात्रि के दिन शिवजी की पूजा में ये पत्तियां जरूर चढ़ाएं. आइये जानते हैं इन पत्तियों के बारे में-


शिवजी की पसंदीदा पत्तियां (Lord Shiva Favourite Leaves)


बेलपत्र (Bel Patra): मान्यता है कि बेल के पत्ते को शिवलिंग पर चढ़ाने से आध्यात्मिक शक्ति की प्राप्ति होती है. तीन पत्र वाला यह पत्ता शिवजी को बहुत पसंद है.


शमी के पत्ते (Shami Leaf): शिव पुराण के अनुसार भगवान शिव को शमी के पत्ते पसंद हैं. शिवलिंग की पूजा करते समय शमी के पत्ते जरूर चढ़ाएं.


भांग के पत्ते (Bhang Leaf): शिवजी की सभी पूजा में भांग के पत्ते जरूर चढ़ाए जाते हैं, क्यों भांग के पत्ते भगवान को बहुत पसंद हैं.


अपामार्ग के पत्ते (Apamarg Leaf): इसे चिरचिटा भी कहा जाता है. इसके पत्ते शिवजी को चढ़ाने से जीवन में सुख-शांति और समृद्धि में वृद्धि होती है. आप अभिषेक करते समय भी चिरचिटा के पत्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं.


धतूरा का पत्ता (Dhatura Leaf): इसके फल और पत्ते दोनों ही शिवलिंग पर चढ़ाए जाते हैं.


पीपल के पत्ते (Peepal Leaf): शिवपूजन में आप पीपल के पत्ते भी चढ़ा सकते हैं. यदि किसी कारण बेलपत्र उपलब्ध न हो पाए तो आप पीपल के पत्ते चढ़ा सकते हैं. इससे भी पूजा का फल मिलता है.


दूर्वा (Durva): पुराणों में वर्णित है कि शिवजी को दूर्वा या दूब घास चढ़ाना बहुत शुभ होता है. इस घास को अमृत के समान माना गया है. शिवलिंग पर इसे चढ़ाने से लंबी आयु का वरदान मिलता है.


ये भी पढ़ें: Lord Shiva: विचित्र होते हुए भी अनोखा है भगवान शिव का परिवार, शास्त्रों में शिव परिवार का है सुंदर वर्णन



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.