Mahashivratri 2023, Rudrabhishek Niyam, Benefits and Importance: पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह के चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. इस साल महाशिवरात्रि का पर्व 18 फरवरी 2023 को पड़ रही है. साथ ही महाशिवरात्रि शनिवार के दिन होगी और इस दिन शनि प्रदोष भी रहेगा. ऐसे में इस साल महाशिवरात्रि का दिन व्रत और पूजा करने के लिए बेहद ही खास माना जा रहा है. 


धार्मिक मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन माता पार्वती और शिवजी का विवाह हुआ था. महाशिवरात्रि पर मनोकामनापूर्ति के लिए रुद्राभिषेक का विशेष महत्व होता है. रुद्राभिषेक करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और महाशिवरात्रि के दिन तो रुद्राभिषेक करने के कई लाभ भी हैं.


क्या है रुद्राभिषेक


रुद्राभिषेक रुद्र और अभिषेक शब्द से मिलकर बना हुआ है, अभिषेक का शाब्दिक अर्थ है स्नान कराना. रुद्राभिषेक का अर्थ होता है भगवान रुद्र का अभिषेक. रुद्राभिषेक दूध, जल, घी, दही, शहद आदि जैसे कई तरह के द्रव्य पदार्थों से किया जाता है और यह तुरंत फलदायी भी होता है. इससे महादेव प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा प्राप्त होती है.


रुद्राभिषेक का महत्व


रुतम्-दु:खम, द्रावयति- नाशयतीतिरुद्र: यानी कि रुद्राभिषेक से भोले सभी दु:खों को नाश कर देते हैं. हमारे द्वारा किए पाप ही दुखों का कारण बनते हैं. इसलिए रुद्रार्चन या रुद्राभिषेक से कुंडली में पातक कर्म और महापातक कर्म भी दूर होते हैं और व्यक्ति में शिवत्व का उदय होता है. रुद्रहृदयोपनिषद में बताया गया है कि, ‘सर्वदेवात्मको रुद: सर्वे देवा: शिवात्मका’. इसका अर्थ है कि रुद्र सभी देवताओं की आत्मा में उपस्थित हैं और सभी देवता रुद्र की आत्मा में. यही कारण है कि रुद्राभिषेक करने से इसका शीघ्र फल प्राप्त होता है और तमाम परेशानियों से लेकर ग्रह दोष भी दूर होते हैं.


महाशिवरात्रि पर रुद्राभिषेक के लाभ



  • महाशिवरात्रि पर जल से अभिषेक करने से वर्षा होती है.

  • कुशोदक से रुद्राभिषेक करने से रोग दूर होते हैं.

  • दही से रुद्राभिषेक करने पर भवन और वाहन की प्राप्ति होती है.

  • महाशिवरात्रि पर धनवृद्धि के लिए शहद-घी से अभिषेक करें.

  • यदि इत्र मिश्रित जल से अभिषेक करते हैं तो हैं बीमारियां दूर होती है.

  • संतान प्राप्ति के लिए महाशिवरात्रि के दिन गाय के दूध से अभिषेक करें.

  • गाय के दूध में घी मिलाकर अभिषेक करने से आरोग्य जीवन की प्राप्ति होती है.

  • महाशिवरात्रि पर सरसों से तेल से अभिषेक करने पर शत्रुओं को नाश होता है.


ये भी पढ़ें: Valentine Day 2023: प्रेम क्या है? पार्वती ने जब महादेव से पूछ लिया ये प्रश्न तो मिला ये उत्तर...



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.