Mahashivratri 2022 Live: महाशिवरात्रि आज, सुबह से ही मंदिरों में भीड़, भक्तों के लिए खोला गया काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर
Mahashivratri 2022: आज महाशिवरात्रि का पर्व है. पूरे देश में इसे लेकर मनाया जा रहा है. मंदिरों में भव्य सजावट की गई है. सनातन धर्म में महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2022) का विशेष महत्व है.
ABP Live Last Updated: 01 Mar 2022 10:52 AM
बैकग्राउंड
Mahashivratri 2022: आज महाशिवरात्रि का पर्व है. पूरे देश में इसे लेकर मनाया जा रहा है. मंदिरों में भव्य सजावट की गई है. सनातन धर्म में महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2022) का...More
Mahashivratri 2022: आज महाशिवरात्रि का पर्व है. पूरे देश में इसे लेकर मनाया जा रहा है. मंदिरों में भव्य सजावट की गई है. सनातन धर्म में महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2022) का विशेष महत्व है. इस दिन भगवान शिव (Lord Shiva) और मां पार्वती (Maa Parvati) की पूजा-अर्चना की जाती है. मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव की पूजा करने से भक्तों के सभी दुख दूर होते हैं और मनचाही इच्छापूर्ति का वरदान मिलता है.क्या है पूजा का शुभ मुहूर्तपंडितों के अनुसार, महाशिवरात्रि पर दिनभर पूजा का मुहूर्त होता है. इस बार महाशिवरात्रि का मुहूर्त 1 मार्च को मध्य रात्रि 12:08 बजे से मध्यरात्रि 12:58 बजे तक है. वहीं महाशिवरात्रि के दिन के शुभ मुहूर्त (shubh muhurta) की बात करें तो यह दोपहर 12:10 बजे से शुरू होकर दोपहर 12:57 बजे तक रहेगा. इसके अलावा शाम 6:21 से रात 9:27 मिनट तक भी शुभ मुहूर्त रहेगा.इसलिए मनाते हैंअक्सर कई लोगों के मन में सवाल होता है कि महाशिवरात्रि क्यों मनाते हैं. इसे मनाने के पीछे 2 प्रमुख वजहें हैं. शास्त्रों की मानें तों महाशिवरात्रि की रात ही मां पार्वती सती का पुनर्जन्म हुआ है. इसके बाद इसी दिन भगवान शिव और मां पार्वती का विवाह हुआ था. इसके अलावा ये भी मान्यता है भगवान शिव करोड़ों सूर्यों के समान प्रभाव वाले ज्योतिर्लिंग के रूप में इसी दिन प्रकट हुए थे. जिसके बाद से हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि मनाते हैं. यह व्रत पर्व पूरे देश में मनाया जाता है. इसे लेकर मंदिरों में खास तैयारी की जाती है.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Mahashivratri 2022: प्रियंका गांधी वाड्रा ने लखनऊ के मंदिर में की पूजा
कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने महाशिवरात्रि के मौके पर लखनऊ के शिव मंदिर में की पूजा.