Magh Month 2023 Vrat Festival सनातन धर्म में माघ मास को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. इस महीने में पूजा-पाठ, स्नान-दान, व्रत, जप, साधना, अनुष्ठान करने से कभी न खत्म होने वाला पुण्य मिलता है. 7 जनवरी 2023 से माघ माह की शुरुआत हो रही है. इसका समापन 5 फरवरी को होगा. इसमें कई बड़े व्रत-त्योहार जैसे मकर संक्रांति, षटतिला एकादशी, मौनी अमावस्या, लोहड़ी, वसंत पंचमी मनाए जाते हैं. आइए जानते हैं माह महीने के प्रमुख व्रत-त्योहार की पूरी लिस्ट.


(Magh Month 2023 Vrat Tyohar List)


07 जनवरी 2023 (शनिवरा) - माघ महीना शुरू


माघ महीने का महत्व - माघ में तीर्थ स्नान-दान करने से व्यक्ति के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है. इस महीने में किया दान साधक को स्वर्ग में स्थान दिलाता है.


10 जनवरी 2023 (मंगलवार) - सकट चौथ, तिलकुटा चतुर्थी


सकट चौथ - सकट चौथ साल की 4 बड़ी चतुर्थी तिथि में से एक है. इस दिन व्रत करने से संतान को दीर्धायु का वरदान मिलता है. इसे तिलकुटा चौथ, लंबोदर चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है.


12 जनवरी 2023 (गुरुवार) - स्वामी विवेकानंद जयंती


स्वामी विवेकानंद जयंती - स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी सन् 1863 में हुआ था. हर साल इस दिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है. स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए प्रेरणा है.


14 जनवरी 2023 (शनिवार) - लोहड़ी


लोहड़ीलोहड़ी का त्योहार फसल की कटाई और नई फसल के बुआई से जुड़ा हुआ है.  - लोहड़ी की अग्नि में तिल, रेवड़ी, मूंगफली, गुड़ आदि चीजें अर्पित  कर अग्नि देव और सूर्य देव का आभार प्रकट किया जाता है.


15 जनवरी 2023 (रविवार) - मकर संक्रांति, सूर्य उत्तरायण, पोंगल, कालाष्टमी


मकर संक्रांति - मकर संक्रांति का पर्व सूर्य को समर्पित है. इसे अलग-अलग राज्यों में विभिन्न नामों से जाना जाता है जैसे पोंगल, उत्तरायण आदि.


18 जनवरी 2023 (बुधवार) - षटतिला एकादशी व्रत


षटतिला एकादशी - इस दिन तिल का बहुत महत्व है. षटतिला एकादशी पर तिल का छह तरीके से इस्तेमाल करने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है. ये भगवान विष्णु को समर्पित है.


19 जनवरी 2023 (गुरुवार) - प्रदोष व्रत (कृष्ण)


प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव की उपासना की जाती है. इस दिन जो शाम के समय शिव आराधना करता है उसके समस्त संकट खत्म हो जाते हैं.


20 जनवरी 2023 (शुक्रवार) - मासिक शिवरात्रि व्रत


माघ शिवरात्रि - मासिक शिवरात्रि में रात्रि के प्रहर में शंकर-पार्वती की पूजा करने से वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है और सुयोग्य जीवनसाथ मिलता है.


21 जनवरी 2023 (शनिवार) - माघ अमावस्या (मौनी अमावस्या)


इस दिन मौन रहने का बड़ा महत्व है. इस दिन मौन रहकर व्रत रखने के पीछे मान्यता है कि इससे साधक अपनी कमियों को समझकर उन्हें दूर करने की कोशिश करता है.


22 जनवरी 2023 (रविवार) - माघ गुप्त नवरात्रि शुरू


माघ गुप्त नवरात्रि - गुप्त नवरात्रि में 10 महाविद्या की पूजा की जाती है. इसमें गुप्त तरीके से साधना कर दुर्लभ सिद्धियां प्राप्त की जाती है. तंत्र साधना से देवी को प्रसन्न किया जाता है. ये 30 जनवरी को समाप्त होंगे


23 जनवरी 2023 (मंगलवार) - सुभाष चंद्र बोस जयंती


भारत के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती हर साल 23 जनवरी को मनाई जाती है. उन्होंने देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद कराने के लिए आजाद हिंद फौज के गठन से लेकर हर भारतीय को आजादी का महत्व समझाने तक हर काम को किया।


26 जनवरी 2023 (गुरुवार) - बसंत पंचमी, सरस्वती पूजा


वसंत पंचमी - ये त्योहार ज्ञान, विद्या, संगीत और कला की देवी मां सरस्वती को समर्पित है.वसंत पंचमी से बसंत ऋतु की शुरुआत होती है. इस दिन पीला रंग का विशेष महत्व है.


28 जनवरी 2023 (शनिवार) - नर्मदा जयंती, भीष्म अष्टमी, रथ सप्तमी


रथ सप्तमी पर भगवान सूर्य का जन्म हुआ था. वहीं माघ महीने में शुक्ल पक्ष सप्तमी को नर्मदा जयंती हर साल मनाई जाती है. इस दिन मां नर्मदा की  पूजा करने से सुख, सौभाग्य का वरदान मिलता है.


1 फरवरी 2023 (बुधवार) - जया एकादशी


जया एकादशी - पदम पुराण की कथा के अनुसार जया एकादशी पर व्रत का पालन करने से ब्रह्म हत्या आदि जैसे पापों से भी मुक्ति पाकर मोक्ष प्राप्त कर लेता है.


2 फरवरी 2023 (गुरुवार) - प्रदोष व्रत


5 फरवरी 2023 (रविवार) - माघ पूर्णिमा


माघ पूर्णिमा पर चंद्रमा और लक्ष्मी-नारायण की पूजा का विधान है. स्नान-दान करने से पूर्णिमा का व्रत पुण्य फलदायी होता है


Shattila Ekadashi 2023: षटतिला एकादशी पर बन रहे हैं खास योग, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.