Lakshmi Ji Upay: धर्म शास्त्र के अनुसार, भगवान विष्णु का विवाह ब्रह्मा के पुत्र भृगु की पुत्री लक्ष्मी के साथ हुआ था. भगवान विष्णु पालनहार के देवता कहे जाते हैं. हिंदू धर्म शास्त्रों में इन्हें सुख, शांति और समृद्धि देने वाला देव कहा गया है. वहीं देवी माता लक्ष्मी को धन और सौभाग्य की देवी कहा गया है.


मान्यता है कि जिस व्यक्ति पर देवी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं, वह व्यक्ति धनवान बन जाता है. इसलिए हर कोई किसी न किसी उपाय से मां लक्ष्मी को प्रसन्न करके उनका आशीर्वाद व कृपा प्राप्त करना चाहता है.  उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए इन उपायों को करना चाहिए. कहा जाता है कि मां लक्ष्मी की कृपा से व्यक्ति को अन्न, धन और वस्त्र की कमी नहीं रहती है. उनके सारे कष्ट कट जाते हैं.


मां लक्ष्मी देवी के उपाय



  • शुक्रवार के दिन व्रत रखकर मां लक्ष्मी और विष्णु भगवान की पूजा करनी चाहिए.

  • घर के मंदिर में मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की प्रतिमा के सामने 11 दिनों तक अखंड ज्योति जलानी चाहिए. उसके बाद 11 कन्याओं को भोजन कराना चाहिए.

  • शुक्रवार के दिन दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान विष्णु का जलाभिषेक करें. इससे मां लक्ष्मी अति प्रसन्न होती हैं.

  • हर शुक्रवार को मंदिर में जाकर मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु को लाल रंग का फूल अर्पित करें.

  • प्रतिदिन सुबह उठकर स्नान आदि करके तांबे के लोटे से तुलसी को जल अर्पित करें और तुलसी के कुछ पत्तों को लोटे में डालकर पूजा करें. अब इस जल को घर के प्रत्येक स्थान पर छिडकें. इससे घर में सुख-समृद्धि आएगी.

  • शुक्रवार को पूजा के बाद तुलसी पर जल डालते समय भगवान विष्णु के ‘ऊं नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जाप जरूर करें.

  • प्रतिदिन सुबह शाम स्नान और पूजा करके दरवाजे पर दीपक जलाएं. मान्यता है कि इससे घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है.



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.