Lohri 2023: मकर संक्रांति से एक दिन पहले पूरे भारत में लोहड़ी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. खासकर पंचाब, दिल्ली, हरियाणा में इस पर्व का बहुत महत्व है. लोहड़ी का पर्व रात में मनाया जाता है.


खास बात ये है कि मान्यताओं के अनुसार लोहड़ी की रात साल की सबसे लंबी रात होती है, इसके बाद से दिन बड़े और राते छोटी होने लगती हैं. लोहड़ी का त्योहार कृषि, सूर्य देव, अग्नि देव और प्रकृति को समर्पित है. इस साल लोहड़ी 14 जनवरी 2023 को मनाई जाएगी. आइए जानते हैं लोहड़ी का मुहूर्त और महत्व.


लोहड़ी 2023 मुहूर्त (Lohri 2023 Muhurat)


हिंदू पंचांग के अनुसार 14 जनवरी 2023 को रात 8 बजकर 21 मिनट पर सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे, उदयातिथि के अनुसार मकर संक्रांति 15 जनवरी को है. ऐसे में इससे एक दिन पूर्व 14 जनवरी 2023 को लोहड़ी के लिए शुभ मुहूर्त रात 8 बजकर 57 मिनट का है.


लोहड़ी पर साल की सबसे लंबी रात होती है (Lohri Longest Night in year)


सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने के बाद उनकी दिशा दक्षिण से उत्तर की ओर हो जाती है.इसे  सूर्य का दक्षिणायण से उत्तरायण होना कहा जाता है. मकर संक्रांति के बाद से सूर्य उत्तर दिशा की ओर बढ़ने लगते हैं. इससे धीरे-धीरे दिन बड़े और राते छोटी होने लगती हैं. साथ ही सूर्य का तेज बढ़ने लगता है. यही वजह है मकर संक्रांति से एक दिन पहले यानी लोहड़ी पर साल की सबसे लंबी रात मानी जाती है.


कैसे मनाई जाती है लोहड़ी ? (Lohri 2023 Celebration)


लोहड़ी खास तौर से पंजाबी समुदाय का प्रमुख त्योहार है. इस दिन रात में लकड़ियों को अग्नि दी जाती है और उसकी सभी लोग उसकी परिक्रमा करते हैं. लोहड़ी के महत्व की बात करें तो इस पर्व के आसपास सर्दियों की पारंपरिक फसल की कटाई की जाती है. इस दिन रात में अग्नि में रेवड़ी, तिल, गुड़, गेंहूं की बालियां, रेवड़ी डालकर अच्छी फसल के लिए सूर्य और अग्नि देव का आभार प्रकट किया जाता है.


मान्यता है कि इससे धन, सुख का वास होता है. अग्नि की परिक्रमा कर भांगड़ा करते हैं, लोक गीत गाकर लोहड़ी का त्योहार मनाया जाता है. खुशियों के इस पर्व में एक दूसरे को तिल से मिठाईयां बांटी जाती है और सुख-समृद्धि की कामना करते हैं.


Magh Month 2023 Vrat-Festival: माघ माह में मकर संक्रांति, षटतिला एकादशी कब है ? जानें इस महीने के व्रत-त्योहार की पूरी लिस्ट


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.