Last Sawan Somwar 2025 Live: सावन सोमवार व्रत का उद्यापन आज या अगले सोमवार कब करें ? जानें इसकी विधि

Last Sawan Somwar 2025 Live: सावन का चौथा सोमवार व्रत 4 अगस्त 2025 को है. सावन के सभी सोमवार में आखिरी सोमवार का महत्व कई गुणा बढ़ जाता है. जानें इस दिन बनने वाले शुभ योग, मुहूर्त और जलाभिषेक का समय.

पल्लवी कुमारी Last Updated: 04 Aug 2025 06:45 PM

बैकग्राउंड

हिंदू धर्म में सावन या श्रावण को पवित्र और शिवजी का प्रिय महीना माना जाता है. खासकर सावन में सोमवार के दिन का महत्व काफी बढ़ जाता है. इस दिन...More

Sawan 2026: अगला सावन 2026 में कब शुरू होगा ?

इस साल सावन 9 अगस्त को खत्म होगा और अगले साल सावन की शुरुआत 30 जुलाई 2026 से शुरू और 28 अगस्त तक रहेगा. श्रावण करीब 28 दिन का होगा. इसमें 4 सोमवार आएंगे.