Lal Kitab Remedy: लाल किताब ज्योतिष ग्रंथ है, जिसमें परंपरागत और स्थानीय संस्कृति के अनुभवों पर आधारित उपाय बताए गए हैं. लाल किताब में वास्तु शास्त्र और सामुद्रिक विज्ञान के बारे में बताया गया है. कई बार व्यक्ति के कर्म और ग्रहों की स्थितियां उसे बीमारी में लपेटे रखती हैं. एक के बाद एक शारीरिक समस्याएं व्यक्ति के शरीर का पीछा नहीं छोड़ती. ऐसे में लाल किताब के इन उपायों को ट्राई कर सकते हैं. कहते हैं कि लाल किताब के इन ज्योतिष उपायों को अपना कर मुश्किल से मुश्किल बीमारी से भी छुटकारा पाया जा सकता है.  


कई बार बीमारी में दवाएं भी काम नहीं करती. चिकित्सा पद्धतियों का भी कोई लाभ नहीं होता. ऐसे में इन उपायों को करने से दवाएं भी असर करने लगती हैं. साथ ही बीमारी ठीक होने को लेकर भी व्यक्ति के मन में सकारात्मकता आती है. 


आटे और पानी का ये उपाय है कारगर


अगर किसी व्यक्ति को बीमारी में दवाएं खाने के बाद भी आराम नहीं आ रहा, तो आटे, पानी का ये उपाय बेहतर रहता है. इसके लिए आटे की एक लोई और लोटे में जल भरकर मरीज के ऊपर से 3 बार उतारें. फिर उस लोटे के जल को पीपल के पेड़ पर चढ़ा दें और आटे की लोई गाय को खिला दें. ऐसा 3 दिन तक करने से असर नजर आने लगता है. 
 
चांदी के बर्तन में पानी रखें


अगर किसी व्यक्ति को कोई गंभीर बीमारी है तो चांदी के बर्तन में पानी भरकर रख दें. पानी में थोड़ा केसर डाल दें. रात भर ये पानी सिरहाने ही रखा रहने दें और सुबह उठकर ये पानी बाहर फेंक दें. इससे रोगी को राहत मिलती है. 


दवाएं दक्षिण दिशा में रखें


लंबी बीमारी के मरीज को अपनी बीमारी से छुटकारा पाने के लिए दक्षिण दिशा में सिर रखकर सोना चाहिए. बीमारी की दवाएं और पानी भी इसी दिशा में रखें. इससे दवाएं असर करने लगती हैं. 


फल और दवाओं का दान करें


लाल किताब में कहा गया है कि जो लोग अकसर बीमार रहते हैं उन्हें अस्पताल में जाकर मरीजों की दवाएं और फल दान करना चाहिए. इससे बीमारियां दूर रहती हैं और सेहत पर भी अच्छा असर देखने को मिलता है. 


Lal Kitab: कुंडली के हिसाब से ही धारण करना चाहिए धातु, क्या हैं इनके लाभ और पहनने के नियम


Vastu Tips: टॉयलेट को गंदा रखने से खराब फल देता है ये ग्रह, होती है धन और सेहत की हानि, जानें उपाय