Rules for keeping Laddu Gopal: अगर आपके घर में लड्डू गोपाल की मूर्ति है या आप मूर्ति को स्थापित करने जा रहे हैं, तो कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें. लड्डू गोपाल की मूर्ति घर में स्थापित करना एक धार्मिक परंपरा नहीं बल्कि, आध्यात्मिक कर्तव्य के प्रति गहरी जिम्मेदारी भी है. घर में श्री कृष्ण के बाल स्वरूप को रखना शुभ माना जाता है. 

Continues below advertisement

आपके घर में भी लड्डू गोपाल की मूर्ति है तो कुछ खास नियमों का पालन जरूर करना चाहिए. यदि इन नियमों को ना माना जाए तो शुभ फल की जगह अशुभ फल की प्राप्ति होती है. लड्डू गोपाल को जीवित देवता की तरह सेवा, स्नान, भोग और सुलाया जाता है. इसलिए इसकी स्थापना करने से पहले कुछ जरूरी नियमों को जान लें. 

बाल गोपाल को घर में रखने के जरूरी नियमजिन भी घरों में लड्डू गोपाल की मूर्ति की सेवा की जाती है, उन्हें इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि कभी भी लड्डू गोपाल को जल्दी ना उठाएं. क्योंकि हम श्री कृष्ण के बाल स्वरूप की सेवा कर रहे हैं. जिस तरह बच्चों की नींद का ख्याल रखा जाता है, ठीक उसी तरह बाल गोपाल की नींद का भी ख्याल रखना चाहिए.

Continues below advertisement

जो लोग अपने लड्डू गोपाल को हर जगह ले जाते हैं, उन्हें ऐसा करने से बचना चाहिए. ज्यादातर लोग लड्डू गोपाल हर जगह ले जाते हैं, फिर चाहे वो बाजार जा रहे हो या किसी पार्टी में, लेकिन यहीं उनकी सबसे बड़ी गलती होती है. लड्डू गोपाल को शोर शराबे वाली जगह पर ले जाने से वे रुष्ट हो जाते हैं. 

रात के समय लड्डू गोपाल के पास पानी रखेंकभी भी रात को जब लड्डू गोपाल को सुलाने जाए तो उनके पास एक पात्र में पीने का पानी जरूर रखें. जिस तरह हमें प्यास लगती है, ठीक उसी तरह कभी लड्डू गोपाल को भी प्यास लग सकती है. इसलिए ये बेहद जरूरी है कि लड्डू गोपाल को रात में सुलाने के बाद उनके पास पानी रख दें. काफी सारे लोग रात के समय उनके पास पानी नहीं रखते हैं.

लड्डू गोपाल के दिन में दो बार कपड़े बदलने चाहिए. सबसे पहले सुबह स्नान आदि के बाद लड्डू गोपाल के कपड़े बदले.फिर रात को सोने से पहले उनके कपड़े बदलना चाहिए.ऐसे में एक बात का जरूर ध्यान दें कि लड्डू गोपाल के कपड़े मौसम अनुसार बदलने चाहिए. ठंड में ठंड के कपड़े और गर्मी में गर्मी के कपड़े पहनाने चाहिए.