Janmasthami 2025: आगरा में स्थित बाह में 190 साल बाद शनिवार को जन्माष्टमी के दिन दुर्लभ योग बन रहा है. ज्योतिषाचार्य के अनुसार इस साल जन्माष्टमी शुक्रवार रात 11:49 बजे से शनिवार रात 9:34 बजे तक है.

शुक्रवार को चंद्रमा अपनी उच्च राशि वृषभ में, सूर्य अपनी स्वराशि सिंह में, गुरु मिथुन राशि में और मंगल कन्या राशि में होगा। ऐसा संयोग 190 साल बाद हो रहा है, जब जन्माष्टमी पर बुध आदित्य, गौरी, वेशी, अमृत सिद्धि, गजलक्ष्मी और राजराजेश्वर का योग बन रहा है. 

इससे पहले ग्रहों का ऐसा ही योग 1835 में बना था, जब सूर्य, चंद्रमा और गुरु 190 साल बाद जन्माष्टमी पर एक जैसी स्थिति में हैं. जन्माष्टमी के दिन श्रीकृष्ण का पूजन करने वाले और व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं को संतान सुख, वंश वृद्धि, सुख शांति मिलती है, और उनकी सारे मनोरथ पूरे होते हैं.

राशि के मुताबिक लगाए लड्डू गोपाल को भोग ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास के मुताबिक राशि के अनुसार लड्डू गोपाल को भोग लगाने से विशेष फल की प्राप्ति होती है.

  • मेष राशि वाले सेब चढ़ाए
  • वृषभ राशि वाले माखन चढ़ाए 
  • मिथुन राशि वाले फल चढ़ाए
  • कर्क राशि वाले माखन चढ़ाए
  • सिंह राशि वाले दूध चढ़ाए
  • कन्या राशि वाले पेड़ा चढ़ाए
  • तुला राशि वाले केला चढ़ाए
  • वृश्चिक राशि वाले अनार चढ़ाए
  • धनु राशि वाले अंगूर चढ़ाए
  • मकर राशि वाले मेवा चढ़ाए
  • कुंभ राशि वाले उड़द की दाल चढ़ाए
  • मीन राशि वाले अन्ननास का भोग चढ़ाए

जन्माष्टमी के दिन सुबह स्नान करके मंदिर जाएं. इसके बाद सभी देवी-देवताओं की पूजा करें. श्रीकृष्ण के मंदिर जाकर उन्हें फल-फूल अर्पित करना चाहिए. इसके साथ उन्हें मक्खन का भोग अर्पित करें. 

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.