Shri Krishna Janmashtami 2021 Upay: पंचांग के अनुसार भादो महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी त्योहार मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था. कहा जाता है. भगवान विष्णु ने अपने 8वें अवतार में श्रीकृष्ण के रूप में देवकी के यहां जन्म लिए थे.  


जन्माष्टमी 2021 मुहूर्त?


साल 2021 कि भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 29 अगस्त को रात 11 बजकर 25 मिनट पर शुरू होगी और 30 अगस्त की रात 1 बजकर 59 मिनट पर समाप्त होगी. जन्माष्टमी पूजा का समय आज रात 11 बजकर 59 मिनट से 12 बजकर 44 मिनट तक रहेगा.




  • जन्माष्टमी के दिन करें ये 6 काम-

  • आज जन्माष्टमी के दिन किसी का भी अमीर-गरीब के रूप में अनादर या अपमान न करें. लोगों से विनम्रता और सहृदयता का व्यवहार करें. किसी के साथ भेदभाव न करें.

  • शास्त्रों के अनुसार, आज जन्माष्टमी के दिन चावल या जौ से बना भोजन न ग्रहण करें.क्योंकि चावल को भगवान शिव का रूप भी माना गया है.

  • पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, जन्माष्टमी के व्रत में श्री कृष्ण के जन्म होने के समय तक अर्थात रात 12 बजे तक व्रत का पालन करते हुए अन्न का सेवन न करें.

  • जन्माष्टमी के दिन स्त्री-पुरुष अर्थात सभी व्रतधारी ब्रह्मचर्य का पालन करें. ऐसा न करने पर पाप लगेगा.

  • जन्माष्टमी पर गायों की पूजा और सेवा जरूर करनी चाहिए. ऐसा नकारने पर भगवान श्री कृष्ण नाराज होते हैं.

  • जन्माष्टमी व्रत के दिन घर में  लहसुन और प्याज जैसी तामसिक चीजों का प्रयोग नहीं करना चाहिए.