Kharmas 2021: हिंदू धर्म में खरमास का विशेष महत्व है. कहते हैं कि चतुर्मास की तरह खरमास के माह में भी कोई मांगलिक और शुभ कार्य नहीं किए जाते. इस साल 14 दिसंबर 2021 से लेकर 12 जनवरी 2022 तर खरमास लग रहा है. इस दौरान विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश या फिर किसी नई चीज का खीरदना जैसे कार्य नहीं किए जा सकते हैं. इसलिए 15 दिसंबर से लेकर 14 जनवरी तक कोई विवाह मुहूर्त नहीं है. कहते हैं कि इस दौरान भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना करने से भक्तों को मनवांछित फल की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं इन दिनों क्या करना चाहिए और क्या न करें. 


खरमास में क्या करें-


-ज्योतिषियों के अनुसार खरमास के दिनों में भगवान भास्कर की पूजा और उपासना करने से साधक को सुख, शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है.


- कहते हैं कि खरमास में भगवान विष्णु की पूजा करने से समस्त पापों का नाश होता है. साथ ही घर में यश-वैभव का आगमन होता है. 


- धार्मिक ग्रंथों में कहा गया है कि इन दिनों में गौ माता, गुरुदेव और साधुजनों की सेवा करें. इससे शुभ फल की प्राप्ति होती है. 


-खरमास के दौरान नियमित रूप से भगवान भास्कर को लाल रंग युक्त जल का अर्ध्य दें. साथ ही, सूर्य मंत्र का जाप करना लाभदायी है.


-खरमास में गरीबों और जरुरतमंदों को सामर्थ्य अनुसार दान अवश्य करें.


खरमास में क्या न करें-


-इस दौरान मांगलिक कार्यों की मनाही होती है. इसलिए इन दिनों में कोई भी शुभ कार्य न करें. 


-तामसिक भोजन से बचें. 


- किसी से वाद-विवाद न करें. 


-ज्योतिषियों के अनुसार खरमास में बेटी या बहू की विदाई नहीं करनी चाहिए.


-कारोबार का श्रीगणेश न करें. 


- देवी-देवताओं और पक्षियों के प्रति अप्रिय शब्दों का प्रयोग बिल्कुल न करें. 


Dhoop Benefits: पूजा के समय धूप जलाना क्यों होता है जरूरी, जानें क्या हैं फायदे


Vastu Tips: घर में इस तरह की तस्वीरें लगाना होता है लाभकारी, धन-दौलत की नहीं होती कमी


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.