Radha Rani: हिंदू धर्म में बेटियों के नाम देवियों के नाम पर रखने की परंपरा बहुत पहले से चली आ रही है. कहा जाता है कि ऐसा करने से बेटियों को जीवन भर देवी का प्यार और आशीर्वाद प्राप्त होता रहता है. कुछ लोग भगवान श्री कृष्ण की कृपा पाने के लिए अपनी बेटियों के नाम उनकी प्रिय राधारानी के नामों पर रखते हैं. ऐसे यहां पर दी लिस्ट से आप अपने पसंद के राधा रानी के नामों में से कोई नाम अपनी बेटी का नाम रख सकते हैं. आइये देखें नामों की लिस्ट.


बृंदा : मां तुलसी या देवी राधा को बृंदा के नाम से भी जाना जाता है.


गौरंगी : ख़ुशी देने वाले को गौरंगी कहते हैं. देवी राधा का एक नाम गौरंगी भी है. भगवान श्रीकृष्ण की प्रिय और गोरा रंग वाले गौरंगी कहते हैं.


केशवी : यदि आपकी बेटी का नाम क अक्षर से निकला है तो आप पानी बेटी का अनाम केशवी रख सकते हैं. केशवी का अर्थ देवी राधा से एवं सुंदर और लम्बे बालों वाली सुंदर स्त्री से होता है.  


मनमयी : आप अपनी बेटी का नाम मनमयी रख सकते हैं यह एक यूनिक नाम होगा. मनमयी का अर्थ राधा रानी से है.


राधिका: राधिका नाम बहुत ही पापुलर है. यदि आपकी बेटी का नाम र से निकला हो तो राधिका नाम रखना उत्तम होगा. राधिका का मतलब देवी राधा, सफल और भगवान कृष्ण की प्रिय से है.


ऋद्धिका : यदि आपकी बेटी का नाम ऋ से निकला हो तो बेटी के लिए ऋद्धिका नाम बहुत अच्छा और यूनिक होगा.  ऋद्धिका नाम का मतलब सफल, भगवान कृष्ण का प्रेम या प्रिय होता है.  राधा रानी को भी ऋद्धिका कहा जाता है.


यह भी पढ़ें:-