Kedarnath Temple Opening Highlight: केदारनाथ मंदिर के कपाट खुले, 6 महीने तक भक्त कर पाएंगे बाबा के दर्शन

Kedarnath Temple Opening Highlight: केदारनाथ धाम के कपाट आज 2 मई को खोल दिए गए हैं. भक्तों को इसका बेसब्री से इंतजार रहता है. मंदिर के पट खुलने के बाद आने वाले 6 माह तक भक्त बाबा के दर्शन कर पाएंगे.

जागृति सोनी बरसले Last Updated: 02 May 2025 11:47 AM

बैकग्राउंड

Kedarnath Temple Opening Highlight: केदारनाथ मंदिर उत्तराखंड में चार धाम और पंच केदार का एक हिस्सा है और भारत में भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. मान्यता...More

केदारनाथ की चमत्कारिक अखंड ज्योति का रहस्य: Kedarnath Live

केदारनाथ मंदिर में अखंड ज्योति जलती रहती है. जब केदारनाथ जी के कपाट बंद हो जाते हैं तब भी पूरे छः माह दीपक जलता रहता है. जबकि इस दौरान केदारनाथ धाम में किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है. छ: माह जब मदिर खोला जाता है तो अखंड दीपक जलता रहता है और मंदिर भी साफ-सुथरा रहता है. यह रहस्य चमत्कार ही है.