Karwa Chauth 2021: सुहागिनों के लिए बेहद खास और बड़ा त्योहार है करवा चौथ का व्रत. इस दिन को लेकर महिलाएं कई दिनों पहले से ही तैयारियों में जुट जाती है. पति-पत्नी के बीच प्यार की मिठास को और बढ़ा देता है ये व्रत. जहां महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए दिनभर भूखी प्यासी रहकर करवाचौथ का व्रत रखती हैं, वहीं पति भी प्यार दिखाते हुए पत्नी के लिए गिफ्ट लाते हैं और पत्नी को अपने हाथों से जल पिलाते हैं. इस दिन 16 ऋंगार के साथ सज-धज के महिलाएं पति की दीर्घ आयु की पूजा करती हैं. पति भी कई दिन पहले से ही पत्नी को गिफ्ट देने की तैयारी में जुट जाते हैं. अगर आप भी पत्नी के लिए इस बार कुछ खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो एक बार ये आर्टिकल जरूर पढ़ लें. इस शुभ दिन पत्नी को भूलकर भी ये चीजें गिफ्ट न करें. 


करवा चौथ पर न दें ये गिफ्ट


काले रंग के कपड़े


इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि किसी शुभ काम या पूजा के समय लाल, पीले, गुलाबी और नारंगी रंग के कपड़े ही पहने जाते हैं. ऐसे में काले रंग के कपड़े पहनना अशुभ माना जाता है. शुभ काम में काले रंग के कपड़े शामिल नहीं करने चाहिए. अगर आप अपनी वाइफ को इस करवा चौथ कोई ड्रेस या साड़ी गिफ्ट कर रहे हैं,तो कलर का ध्यान रखें. उसका रंग काला नहीं होना चाहिए. इस दिन पत्नी को ऐसे रंग का गिफ्ट देना शुभ नहीं होगा. 


सफेद रंग से भी रहें दूर


काले रंग की तरह सफेद रंग भी करवाचौथ के मौके पर देना सही नहीं है. वैसे तो पूजा आदि में सफेद रंग के वस्त्र ही पहने जाते हैं. लेकिन ये पति की लंबी उम्र के लिए रखा जाने वाला व्रत है, ऐसे में सफेद रंग के कपड़े गिफ्ट करना सही नहीं. करवा चौथ के दिन पत्नी को सफेद रंग का कोई भी गिफ्ट देने से बचें. ये आपके लिए के लिए अशुभ हो सकता है. 


सिलाई-बुनाई की चीजें न दें


कई महिलाएं सिलाई-बुनाई की शौकीन होती हैं. ऐसे में अगर आप पत्नी को करवा चौथ का गिफ्ट दिलाने ले जा रहे हैं,तो सिलाई, कढ़ाई और बुनाई की चीजें गिफ्ट में दिलाने से बचें. करवाचौथ के व्रत को बहुत ही सावधानी और नियम के साथ रखा जाता है. इस दिन पत्नी को कोई भी धारदार चीज उपहार में न दें. 


हेवी डिनर न करें ऑर्डर


अक्सर पति पत्नियों के लिए सरप्राइज प्लान करते हैं और उनके लिए रात का खाना बाहर से ही ऑर्डर कर देते हैं. ऐसे में इस चीज का ध्यान रखें कि अगर आप बाहर से खाना मंगवा रहे हैं, तो कुछ भी हैवी खाना न मंगवाएं. दरअसल, पूरा दिन आपकी पत्नी ने कुछ न पीया होता है और न ही खाया. ऐसे में एकदम से हैवी खाना उनकी सेहत को नुकसान दे सकता है. इसलिए उनके लिए सरप्राइज करने के दौरान हल्के फूड का ही इंतजाम करें. जिसे वे आसानी से खा लें और तबीयत भी न बिगड़े. 


Karwa Chauth 2021 Moon Time: चांद दर्शन के बिना अधूरा रहता है करवा चौथ व्रत, जानें आपके शहर में कब निकलेगा चांद


Karwa Chauth 2021: पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ के दिन करें इन आरती और मंत्रों का जाप, मन्नत होंगी पूरी