Karwa Chauth 2023 Moon Time in Madhya Pradesh: विवाहिताओं का सबसे महत्वपूर्ण त्योहार करवा चौथ आज है. सुबह से ही महिलाओं ने सुहाग की सलामती और पति की दीर्धायु के लिए निर्जला व्रत रखा है. शाम को चांद निकलने के बाद ही इस व्रत का पारण किया जाएगा.


करवा चौथ के दिन महिलाएं दुल्हन की तरह तैयार होकर विधिवत करवा चौथ की पूजा करेंगी. करवा चौथ का व्रत पति-पत्नी के रिश्ते में मधुरता लाता है. करवा चौथ पर व्रती को चंद्रमा का बेसब्री से इंतजार रहता है. आइए जानें हैं मध्यप्रदेश के शहरों में चांद निकलने का समय.


करवा चौथ 2023 मध्यप्रदेश के शहरों में चंद्रोदय समय



  • भोपाल - रात 08 बजकर 29

  • इंदौर - रात 08 बजकर 37

  • उज्जैन - रात 08 बजकर 36

  • रतलाम - रात 08 बजकर 39

  • जबलपुर - रात 08 बजकर 19

  • ग्वालियर - रात 08 बजकर 18

  • सतना - रात 08 बजकर 11

  • रीवा - रात 08 बजकर 10

  • हरदा - रात 08 बजकर 33

  • गुना - रात 08 बजकर 26


करवा चौथ के उपाय (Karwa Chauth Upay)


खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए कुंडली में बृहस्पति का मजबूत होना बहुत जरूरी है. ऐसे मं करवा चौथ के दिन आप करवा माता और गणपति जी को हल्दी की गांठ अर्पित करें. मान्यता है इससे पति-पत्नी के रिश्तों में मिठास बनी रहती है.  


अगर आपकी शादीशुदा जिंदगी में किसी तरह की परेशानी चल रही है तो करवा चौथ के दिन गाय को 5 केले, बेसन के 5 लड्डू और 5 पेड़े खिलाएं. मान्यता है इससे दांपत्य जीवन में फिर से खुशियों के रंग भर जाते हैं.


करवा चौथ की पूजा में रखें इतने करवे


करवा चौथ की पूजा में दो करवा रखे जाते हैं. एक में करवे में अनाज, दक्षिणा, पूजा की सुपारी डालें और इसपर रक्षासूत्र बांधकर पूजा की चौकी पर रखें. दूसरे करवा में जल डालकर चंद्रमा को अर्घ्य दिया जाता है. इसी करवे से स्त्रियां व्रत का पारण करती हैं. इस दिन कुछ लोग करवे में ड्रायफ्रूट्स भी रखते हैं, इसे खांड भी कहते हैं. ये करवा पूजा के बाद सास को दिया जाता है.


Hindu Calendar November 2023: हिन्दू कैलेंडर नवंबर 2023, जानें पूरे माह के व्रत-त्योहार, शुभ मुहूर्त और ग्रह-गोचर


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.