Karwa Chauth 2023 Moon Time in Bihar: पति की लंबी आयु की कामना और खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखती हैं. हर साल कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को यह व्रत रखा जाता है. इस साल करवा चौथ का पर्व बुधवार, 1 नवंबर 2023 को मनाया जाएगा.


करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाएं सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक निर्जला व्रत रखती हैं. महिलाओं के लिए यह पर्व बहुत खास होता है. जिस तरह पूरे साल महिलाएं करवा चौथ के लिए इंतजार करती हैं, ठीक उसी तरह करवा चौथ के दिन सभी को चांद निकलने का भी बेसब्री से इंतजार रहता है. क्योंकि चंद्रमा के दर्शन और पूजन के बिना करवा चौथ का व्रत अधूरा माना जाता है.


करवा चौथ पर चंद्रमा का महत्व (Karwa Chauth 2023 Moonrise Importance)


हिंदू धर्म में चंद्रमा को मन का कारक माना जाता है, जोकि शीतलता प्रदान करता है. भगवान शिव ने अपने मस्तक पर चंद्रमा को सुशोभित किया है. इसलिए करवा चौथ पर गौरी-शंकर और चंद्रमा की पूजा का महत्व है.  


छलनी से चंद्रमा को देखने और फिर अर्घ्य देने के बाद करवा चौथ का व्रत संपन्न होता है और इसके बाद महिलाएं अपने पति के हाथ से जल ग्रहण कर व्रत खोलती हैं. इसलिए सूर्यास्त होते ही सभी महिलाएं आसमान की ओर टिकटिकी लगाए रहती है. वैसे तो करवा चौथ पर चंद्रोदय का समय रात 08 बजकर 12 मिनट है. लेकिन अलग-अलग राज्यों व शहरों में चांद निकलने के समय में भी अंतर होता है. बिहार के पटना में करवा चौथ पर रात 7 बजकर 51 मिनट पर चंद्रोदय होगा.


करवा चौथ 2023 पर चंद्रमा पूजन (Karwa Chauth 2023 Chandrama Puja Vidhi)


करवा चौथ पर चंद्रदेव के दर्शन होते ही सबसे पहले जल से अर्घ्य दें और इसके बाद रोली, कुमकुम, अक्षत, फूल, मिष्ठान आदि चढ़ाकर दीपक दिखाएं. इसके बाद पति को तिलक लगाकर उनकी आरती करें और फिर छलनी की ओट से पहले चंद्रमा और फिर पति का चेहरा देखें. इसके बाद पति के हाथ से ही जल ग्रहण कर व्रत खोलें.


चंद्र देव का वैदिक मंत्र (Chandra Dev Vedic Mantra)


ॐ इमं देवा असपत्नं ग्वं सुवध्यं।
महते क्षत्राय महते ज्यैश्ठाय महते जानराज्यायेन्दस्येन्द्रियाय इमममुध्य पुत्रममुध्यै
पुत्रमस्यै विश वोsमी राज: सोमोsस्माकं ब्राह्माणाना ग्वं राजा।


ये भी पढ़ें: Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर करें इन वास्तु नियमों का पालन, मिलेगा अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.