Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर विवाहित महिला अपने पति की लंबी आयु, परिवार की सुख-शांति के लिए व्रत रखती हैं. साथ ही इस दिन पति भी अपनी पत्नी के लिए व्रत का पालन करने के लिए तैयार होते हैं. दोनों को ऐसे समय अपने हिस्से का चांद चाहिए. एक के लिए नीले अंबर में शुभ चमका हुआ तो दूसरे के लिए अपनी सजी-धजी घूंघट में शरमाती, लजाती पत्नी के उस चेहरे का जिसे वह ‘चन्द्रमुखी‘ कहता है.


यूं तो विवाह के बाद पहली करवाचौथ पर हर लड़की के पैर जमीन पर नहीं होते हैं. जब दिनभर भूखी-प्यासी बेकरार रहकर पहले चंद्रमा फिर छलनी में अपने पति का चेहरा देखती है तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता. 


करवा चौथ 2023 तिथि, मुहूर्त और योग (Karwa Chauth 2023 Date, Puja Time and Shubh Yog)


इस साल 2023 में बुधवार, 01 नवंबर को कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा. इस दिन करवा चौथ की पूजन के लिए शाम 05 बजकर 15 मिनट से शाम 06 बजकर 15 मिनट तक का समय शुभ है. साथ ही इस बार करवा चौथ पर सर्वार्थसिद्धि, परिधि योग, बुधादित्य योग और पराक्रम योग भी बन रहे हैं. एक साथ इन 4 शुभ योगों के होने से इस बार करवा चौथ की पूजा अत्यंत ही शुभ मुहूर्त में होगी.


करवा चौथ 2023 उपाय (Karwa Chauth 2023 Upay)


करवा चौथ पर कुछ खास उपायों को करने से पति-पत्नी बीच क्लेश दूर होते हैं और वैवाहिक जीवन में मधुरता आती है. इसलिए आप इन उपायों को सकते है...  



  • ऐसे करें पूजा: एक चौकी पर स्वच्छ लाल कपड़ा बिछाकर माता चौथ और शिव परिवार की फोटो या मूर्ति स्थापित करें. पास में मिट्टी के करवे पर स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं और घी का दीपक और धूप करें. लाल और पीले पुष्प अर्पित कर माता पार्वती को श्रृंगार की वस्तुएं चढ़ाएं जैसे- मेहंदी, चुनरी, काजल, सिंदूर, चूड़ी अब मन ही मन अखंड सौभाग्य की कामना करते हुए भोग लगाएं और घर में सभी बड़ों का आशीर्वाद लें.  

  • वैवाहिक जीवन में प्रेम के लिए: वैवाहिक जीवन में मधुरता के लिए करवा चौथ के दिन पति की लंबाई जितना लाल रंग का धागा, 2 चुटकी सिंदूर, 2-2 बादाम, काजू, देशी घी में तर्क की हुई लौंग, 2 कपूर की टिकिया. ये सभी चीजें मिट्टी के दीपक में ये सूर्यास्त के बाद जलाएं.  जिस समय आप इन सामग्रियों को जलाएं उस समय हाथ जोड़कर प्रार्थना करें कि, हम दोनों पति-पत्नी के मध्य जो मतभेद, आपसी मन-मुटाव, वैमनस्य, वैचारिक असमानता है उसे कृपया दूर करें और हमारे दांपत्य जीवन में मधुरता की प्राप्ति हो. सभी सामग्री जलकर भस्म हो जाए तो इसे दूसरे दिन बहते जल में प्रवाहित कर दें.

  • पति की उन्नति और घर की खुशहाली के लिए: करवा चौथ के दिन महिलाएं एक भोजपत्र पर केसर की स्याही से अपना और अपने पति का नाम लिखकर इसे लाल कपड़े में दो गोमती चक्र, थोड़ी सी पीली सरसों के साथ बांधकर एक पोटली बना लें और दूसरे दिन इस पोटली को घर में सभी जगह घुमाकर बहते जल में प्रवाहित कर दें. 

  • वैवाहिक जीवन में प्रेम के लिए: श्रीगणेश की आराधना से जीवन से समस्त विघ्न और संकट दूर हो जाते हैं. पति पत्नी के बीच प्रेम बना रहता है. करवा चौथ के दिन गणेश जी को हल्दी की पांच गांठें ऊँ श्री गणधिपतये नमः बोलते हुए अर्पित करें.


करवा चौथ पर महिलाएं न करें ये काम


करवा चौथ के दिन शादीशुदा महिलाएं सफेद, नीला व काले रंग के कपड़े नहीं पहनें. क्योंकि इसका नकारात्मक प्रभाव वैवाहिक जीवन पर पड़ता है. करवा चौथ के दिन सुहाग का कोई भी सामान नहीं फेंके.


ये भी पढ़ें: Karwa Chauth Vrat 2023: पहली बार कर रही हैं करवा चौथ? ये 5 गलती बिल्कुल भी न करें




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.