Karwa Chauth 2022 Moon Rising in Maharashtra And Gujrat: करवा चौथ का त्योहार इस साल बेहद शुभ योग का अद्भुत संयोग लेकर आया है. आज दांपत्य जीवन के लिए सुहागिनों ने व्रत रखा है. इस दिन बृहस्पति, शनि और बुध अपनी राशि में विराजमान हैं, जिससे इस व्रत के माध्यम से सुहागिनों के सौभाग्य में वृद्धि होगी. ग्रहों की इस शुभ स्थिति का अनुकूल असर व्रती पर पड़ेगा. चंद्रमा की पूजा के लिए महाराष्ट्र और गुजरात में सुहागिनों को कितना इंतजार करना होगा आइए जानते हैं.


करवा चौथ 2022 महाराष्ट्र के शहरों में चंद्रोदय समय



  • मुंबई - 08 बजकर 48

  • नागपुर - 08 बजकर 18

  • नासिक - 08 बजकर 42

  • कोलाहपुर - 08 बजकर 47

  • औरंगाबाद - 08 बजकर 36

  • अहमदनगर - 08 बजकर 40

  • सातारा - 08 बजकर 46

  • भुसावल - 08 बजकर 32

  • अकोला - 08 बजकर 27

  • लातूर - 08 बजकर 34


करवा चौथ 2022 गुजरात के शहरों में चंद्रोदय समय


करवा चौथ के उपाय


दांपत्य जीवन की कड़वाहट दूर करें


अक्सर विचारों में भेद होने से पति-पत्नी के बीच कड़वाहट पैदा हो जाती है. किसी भी मामले को सुलाझाने के लिए आपसी सामंजय बनाना बहुत जरूरी है. करवा चौथ वाले दिन व्रती एक लाल कागज पर पति-पत्नी दोनों का नाम लिखें. अब लाल कपड़े में यह कागज, थोड़ी सी पीली सरसों और दो गोमती चक्र रख कर पूजा में रख दें. पूजा खत्म होने पर इसे  घर में किसी गुप्त स्थान पर जहां कोई देख न पाए. कहते हैं इस उपाय से वैवाहिक जीवन में प्यार बढ़ता है और पति-पत्नी के बीच कभी अहंकार का भाव नहीं आता.


विश्वास की कमी करें दूर


वैवाहिक जीवन विश्वास की नींव पर टिका होता है इसमें जरा भी कमी आए तो दूरियां बढ़ने लगती हैं. कहते हैं करवा चौथ के दिन पूजा में गणपति को दूर्वा और गुड़ से बनी 21 गोलियां चढ़ाएं इससे पति-पत्नी के बीच भरोसा कायम होगा और सारी परेशानी खत्म हो जाएंगी


Karwa Chauth 2022: लेके पूजा की थाली आई रात सुहागो वाली, आज है करवा चौथ, जानें इससे जुड़ी हर छोटी-बड़ी अहम जानकारी


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.