Karwa Chauth 2021 Pujan Samgri: भारत में पति की लंबी आयु और अखंड सौभाग्य के लिए रखे जाने वाले कई व्रत हैं. इन्हीं व्रतों में से एक करवा चौथ का व्रत भी है. साल 2021 में करवा चौथ का व्रत 24 अक्टूबर को है. हिंदी पंचांग के मुताबिक़ करवा चौथ व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. यदि आप व्रत रखने जा रहें हैं तो उससे पहले करवा चौथ व्रत की पूरी तैयारी कर लें. इसकी तैयारी में किन-किन पूजन सामग्री की जरूरत होती है आइये जाने.


करवा चौथ व्रत सामग्री (Karwa Chauth 2021 Pujan Samgri)


करवा चौथ व्रत मुख्य रूप से सुहागिन महिलाएं रखती हैं. करवा चौथ का व्रत 24 अक्टूबर दिन रविवार को है. ऐसे में करवा चौथ व्रत के लिए मात्र 2 दिन दिन और शेष हैं. इस लिए अब आपको करवा चौथ व्रत पूजन के लिए सारी आवश्यक सामग्री एकत्रित कर लेनी चाहिए साथ ही जो भी खरीददारी करनी है कर लेनी चाहिए. इस अल्प समय में पूजा की कोई सामाग्री खरीदने से रह न जाये इस लिए आप इस लिस्ट से अपनी लिस्ट का मिलन जरूर करलें और जो आवश्यक हो उसे नोट भी करलें.


करवा चौथ पूजन सामाग्री लिस्ट  (Karwa Chauth 2021 Pujan Samgri List)



  • करवा चौथ व्रत में पूजा के लिए ढक्कन सहित मिट्टी का करवा

  • मां गौरी या चौथ माता एवं गणेश जी की मूर्ति

  • पानी के लिए एक लोटा

  • गंगाजल

  • गाय का कच्चा दूध, दही एवं देसी घी

  • धूप, दीप, अगरबत्ती तथा रूई और एक दीपक

  • अक्षत, फूल, चंदन, रोली, हल्दी और कुमकुम

  • इत्र, मिश्री, पान एवं खड़ी सुपारी

  • मिठाई, शहद और चीनी

  • पूजा के लिए पंचामृत और अर्घ्य के समय छलनी

  • बैठने के लिए आसन

  • दक्षिणा के लिए टूटे पैसे.

  • सुहाग की सारी सामग्री जैसे महावर, सिंदूर, चूड़ी, मेहंदी, बिंदी, कंघा, चुनरी, बिछुआ आदि

  • मां गौरी को भोग लगाने के लिए फल एवं हलवा-पूड़ी


यह भी पढ़ें:-