Karwa Chauth 2021: हिंदू पंचाग के अनुसार, कार्तिक मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत रखा जाता है. साल 2021 का करवा चौथ व्रत कल यानी 24 अक्टूबर 2021 दिन रविवार को है. इस व्रत में सुहागिन महिलायें निर्जला व्रत रखकर अपने पति की लंबी आयु, अखंड सौभाग्य एवं सुखमय वैवाहिक जीवन के लिए कामना करती हैं.


करवा चौथ के दिन महिलाएं सूर्योदय से पहले उठकर सरगी खाती हैं और इसके बाद दिनभर निर्जला उपवास रखती हैं. शाम के समय 16 ऋंगार करके करवा चौथ माता की पूजा करती हैं. इसके बाद चंद्रमा निकलने का इंतजार करती हैं.चन्द्रोदय के बाद उनकी पूजा करती हैं और छलनी से चंद्रमा का दर्शन कर उन्हें अर्घ्य देती हैं. इसके बाद पति की पूजा एवं दर्शन करके उनके हाथ से जल ग्रहण करती हैं. उसके बाद व्रत को पूर्ण करती हैं.  


कैसे करें डिजिटल करवा चौथ व्रत


परंतु कभी –कभी ऐसी स्थिति बन जाती है कि जिसमें पति काफी दूर होता है. तो ऐसी दशा में महिलायें. डिजिटल करवा चौथ व्रत कर सकती है. इसमें महिलायें पूजा के समय पति से मोबाइल के माध्यम से, whatsapp या online तरीके से पति दर्शन करके करवा चौथ का व्रत को पूर्णता प्रदान कर सकती हैं.  डिजिटल करवा चौथ में महिलायें पति के अति दूर होने पर भी ऑनलाइन दर्शन करके व्रत का पारण कर सकती हैं.


करवा चौथ 2021 तिथि और शुभ मुहूर्त


उदया तिथि के अनुसार करवा चौथ का व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष में चतुर्थी तिथि 24 अक्टूबर 2021 दिन रविवार है. इसलिए करवा चौथ का व्रत 24 अक्टूबर को रखा जाएगा। चतुर्थी तिथि आरंभ- 24 अक्टूबर 2021 रविवार को सुबह 03:01 मिनट से चतुर्थी तिथि का समापन- 25 अक्टूबर 2021 सोमवार को सुबह 05: 43 मिनट पर होगा.


यह भी पढ़ें:-



Karwa Chauth 2021: पतियों की दुविधा होगी 'डबल', भारत-पाकिस्तान मैच का देखें स्कोर या छत पर चांद ढूंढ़ने पर लगाएं ज़ोर!