Kartik Month 2021 Niyam: हिंदू पंचाग (Hindu Panchang) के अनुसार हर माह ही पूर्णिमा (purnima) के बाद महीना बदल जाता है. अश्विन माह की शरद पूर्णिमा (Ashwin Month Purnima) के बाद कल यानि 21 अक्टूबर से कार्तिक (Kartik Month 21st October) का महीना शुरू हो जाएगा. हिंदू धर्म में कार्तिक का महीना (Kartik Month) बहुत ही पवित्र और शुभ माना जाता है. कहते हैं कि इस माह में पूजा-पाठ का विशेष महत्व होता है. सालभर के सबसे बड़े और ज्यादा त्योहार इसी महीने में आते हैं. कार्तिक महीने को भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का महीना कहा जाता है. कार्तिक माह के त्योहार में सबसे पहला व्रत करवाचौथ (Karwa Chauth 2021) का पड़ता है. इसके बाद अहोई अष्टमी (Ahoi Ashtami), धनतेरस (Dhanteras) , दिवाली(Diwali), गोवर्धन(Gowardhan), भाई दूज (Bhaidooj) और देवोत्थान एकादशी (Devothan Ekadashi) भी शामिल है.


मान्यता है कि कार्तिक मास में कुछ नियमों (Kartik Month Rules) का पालन करके भगवान विष्णु और नमां लक्ष्मी की कृपा पाई जा सकती है. 21 अक्टूबर से शुरू होने के बाद कार्तिक महीना 19 नवंबर, 2021 तक चलेगा. आइए जानते हैं कि कार्तिक माह में किन नियमों का पालन करना चाहिए, साथ ही इस माह के व्रत और त्योहारों की लिस्ट.


कार्तिक मास के व्रत और त्योहार (Kartik Month Vrat and Festival)


24 अक्टूबर 2021 – करवाचौथ व्रत और संकष्टी चतुर्थी (रविवार)


28 अक्टूबर 2021 –  अहोई अष्टमी (गुरुवार)


1 नवंबर 2021 – रंभा या रमा एकादशी, गोवत्स द्वादशी (सोमवार)


2 नवंबर 2021 – प्रदोष व्रत, धनतेरस (मंगलवार)


3 नवंबर 2021 – नरक चतुर्दशी, दक्षिणी दीपावली, छोटी दीपावली (बुधवार)


4 नवंबर 2021 – दीपावली, स्नान दान श्राद्ध अमावस्या, केदार गौरी व्रत (गुरुवार)


5 नवंबर 2021 – अन्नकूट, गोवर्धनपूजा (शुक्रवार)


6 नवंबर 2021 – चंद्र दर्शन, चित्रगुप्त पूजा, यम द्वितीया, भाई दूज (शनिवार)


8 नवंबर 2021 – विनायकी चतुर्थी, व्रत सूर्य षष्ठी व्रतारंभ (सोमवार)


9 नवंबर 2021 – पांडव पंचमी (मंगलवार)


10 नवंबर 2021 – छठ पूजा, सूर्य षष्ठी व्रत (बुधवार)


11 नवंबर 2021 – गोपाष्टमी (शुक्रवार)


12 नवंबर 2021 – आंवला नवमी (शनिवार)


15 नवंबर 2021 – देवउठनी एकादशी, तुलसी विवाह (सोमवार)


16 नवंबर 2021 – प्रदोष व्रत, चातुर्मास समाप्त (मंगलवार)


17 नवंबर 2021 – बैकुंठ चतुर्दशी, त्रिपुरारी पूर्णिमा (गुरुवार)


19 नवंबर 2021 – स्नान दान कार्तिक पूर्णिमा (शुक्रवार)


कार्तिक मास में करें इन नियमों का पालन (Kartik Month Rules)


1. कार्तिक मास में जमीन पर सोना शुभ माना जाता है. अगर इस माह आप जमीन में सोते हैं तो मन में पवित्र विचार आते हैं. कार्तिक मास में किए जाने वाले प्रमुख कामों में से एक है. 


2. मान्यता है कि कार्तिक मास का महीना बेहद पवित्र होता है. इस महीने में ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए. कहते हैं कि ऐसा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. 


3. इसके साथ ही, कहा जाता है कि इस माह में पूजा-पाठ का विशेष महत्व होता है. कहते हैं कार्तिक मास के पूरे महीने ब्रह्म मुहूर्त में स्नान, तुलसू पूजन, दीपदान और दान आदि का विशेष महत्व है. 


Kartik Maas 2021:कार्तिक मास कब से शुरू हो रहा है, जानें इस पवित्र माह में स्नान की विधि, नियम और दान का महत्व


Kartika Month 2021: सबुद्धि, लक्ष्मी और मोक्ष प्राप्ति का कार्तिक मास कब से होगा शुरू, जानें तुलसी पूजन का महत्व