Kark Sankranti 2022, Surya dev mantra: सूर्य का कर्क राशि में प्रवेश कर्क संक्रांति कहलाता है. कर्क संक्रांति पर पूजा-पाठ, जप, तप, स्नान, दान आदि करना लाभकारी माना जाता है. कर्क संक्रांति पर सूर्य पूजा और उनके विशेष मंत्र का जाप करने से कई लाभ मिलते हैं. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा का भी विधान है. कर्क संक्रांति 16 जुलाई 2022 को है. आइए जानते हैं इस दिन सूर्य को अर्घ्य देने के साथ किन मंत्रों का जाप करने से क्या लाभ मिलेगा. 


कर्क संक्रांति इन मंत्रों से करें सूर्य देव को प्रसन्न: (Surya dev 10 powerful mantra benefit)


ॐ हूं सूर्याय नम:


मन की शांति के लिए सूर्य देव का ये मंत्र बहुत लाभकारी है. इसके जाप से बुद्धि में वृद्धि होती है.


ॐ हृां मित्राय नम:


स्वास्थ लाभ के लिए कर्क संक्रांति पर इस मंत्र का जाप करें. मान्यता है कि इस मंत्र के जाप से ह्रदय की शक्ति में बढ़ोत्तरी होती है.


ॐ हृीं रवये नम:


सूर्य देव के इस मंत्र का जाप करने से ट्यूबरक्लॉसिस की गंभीर बीमारी से लड़ने की शक्ति मिलती है जल्द ही इससे छुटकारा मिलता है. कफ की समस्या दूर होती है और रक्त संचार अच्छा रहता है.


ॐ हृों खगाय नम:


शारीरिक ऊर्जा में बढ़ोत्तरी और बुद्धि के विकास के लिए ये मंत्र बहुत फलदायी है.


ॐ हृ: पूषणे नम:


कर्क संक्रांति पर इस मंत्र का जाप करने से धैर्य और संयम रखने की क्षमता बढ़ती है. साथ ही ऊर्जावान रहने में मदद मिलती है.


ॐ ह्रां भानवे नम:


मलाशय और मूत्राशय से जुड़े रोगों को खत्म करने के लिए इस मंत्र का जाप करें. मान्यता है कि इससे शरीर में ओजस नामक तत्व बनते हैं.


ॐ ह्रां हिरण्यगर्भाय नमः


ये मंत्र छात्र जीवन के लिए बहुत लाभदायक है. इसके जाप से बौद्धिक विकास होता है. स्मरण शक्ति बढ़ती है.


ॐ आदित्याय नमः


आर्थिक उन्नति के लिए कर्क संक्रांति पर सूर्यदेव के इस मंत्र का जाप करें. इससे धन की समस्या दूर होती हैं.


ॐ भास्कराय नमः


इस मंत्र के जाप से शरीर आंतरिक रूप से स्वच्छ होता है. यश में वृद्धि होती है.


ॐ अर्काय नमः


सूर्यदेव का ये मंत्र मनुष्य को मानसिक तौर पर मजबूती देता है. जीवन में आ रही तमाम परेशानियों से सामना करने की शक्ति मिलती है.


Sawan 2022: सावन में शिव जी को चढ़ाएं उनके प्रिय ये 7 फूल, जानें किससे मिलेगा क्या फायदा


Sawan 2022: सावन में शिवलिंग पर न चढ़ाएं ये 5 सामग्री, शिव जी के वरदान से रह जाएंगे वंछित


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.