Kark October Aarthik Rashifal 2023: कर्क राशि के स्वामी चन्द्रमा महीने की शुरुआत में ही गजकेसरी योग बना रहें, लंबे समय से बिजनेस में चला आ रहा घाटा इस महीने रिकवर होगा. सब्जी, किसान, फल के सप्लायर और डिलर का मार्केट डिमांड हाई रहने वाला है. डेयरी प्रोडक्ट और पानी से जुड़े काम करने वाले बिजनेसमैन बड़ी कंपनी से टाईअप करके अपना बिजनेस बढ़ा कर सकते है. 


आपका 5वां स्वामी और 10वां स्वामी होकर मंगल चौथे हाउस में विराजमान है. 10वें हाउस में विराजमान गुरू की सातवी दृष्टि भी मंगल और चौथा हाउस पर रहेगी. रियल स्टेट, शेयर मार्केट और एग्रीकल्चर से जुड़े बिजनेस में डिमांड में कमी और गलत आर्थिक इनवेस्टमेंट के चलते बड़ा नुकसान आपको बैंकिंग और प्राइवेट लोन  लेने के लिए मजबूर कर सकता है. आर्थिक तंगी को चैलेंज के रूप में स्वीकार कर मार्केट के ट्रेंड का मुआयना कर आगे बढ़ना चाहिए. 


इलेक्ट्रॉनिक्स और स्टील इंडस्ट्रीज में मैन्यूफैक्चरिंग्स यूनिट्स में काम करने वाले लोगों में दिक्कत आने की वजह से प्रोडक्टशन प्रभावित हो सकता है. बिजनेस ग्रोथ और खर्चों के लिए रिस्क लेना जरूरी है. ग्राहक के व्यवहार को समझे और मार्केट की  डिमांड को देखकर आप अपने प्रॉफेट को बढ़ा सकते है. पुराना स्टॉक सेल करने के लिए ऑनलाइन मार्केटिंग और डिसकाउंट ऑफर दिया जा सकता है. 


नया बिजनेस खोलने से पहले हाल ही के इकोनॉमी टेंड को एक्सप्लोर करें चाहिए. फैमिली कम्पनी और बिजनेस को चलाने वाले इनोवेटिव मैनेजमेंट स्किल और इंटरनेट के जरिए सेल और प्रॉफिट को बढ़ा सकते है. महिलाएं पैंटिंग, सिलाई में क्रिएटिव काम से बिजनेस से अपना खर्चा तला सकती है.


आपकी राशि से 11वें स्वामी दूसरे हाउस में विराजमान है और दूसरे स्वामी सूर्य चौथे हाउस में बुधादित्य राजयोग बना रहे. विदेश जाने और इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट बिजनेस में लीगल दिक्कते समाप्त होंगी. जॉइंट वेंचर से मुनाफा होगा.आपका 7वां स्वामी शनि 8वें हाउस में विराजमान होकर माइनिंग, फार्मा इंडस्ट्री और पेट्रोकेमिकल के बिजनेस में आप नए और अच्छे तरीके से बिजनेस पार्टनरशिप कर लाभ कमा सकते है. 


Kojagara Puja 2023: कोजागर पूजा कब ? जानें डेट, इस दिन दिवाली की तरह लक्ष्मी पूजा का महत्व


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.