Kark rashifal 24 March 2024: कर्क राशि वालों को मन मुताबिक फल प्राप्त हो सकता है. बच्चों के और परिवार के साथ मिलकर होली की तैयारी करेंगे. सेहत की बात करें तो अपनी दवाइयां समय पर खाते रहें अन्यथा,  पुराने रोग आपको फिर से परेशान कर सकते हैं.  अपने खान पीन पर संतुलन बरते तथा पौष्टिक चीजों का सेवन अधिक से अधिक करें. 


कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन थोड़ा सा परेशानी वाला रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आज आपके कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र रच सकते हैं, परंतु आप उसमें बच सकते हैं और आपका विरोधी खुद ही उस षड्यंत्र में फंस सकता है.


व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आज आपको आपके व्यापार में कोई बड़ा अवसर प्राप्त हो सकता है, जिससे आपका व्यापार बहुत अधिक अच्छा चलेगा और आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा. आज आपकी पैतृक संपत्ति से जुड़ा हुआ कोई विवाद आपको परेशान कर सकता है.  परंतु आप उसका समाधान भी जल्दी ही ढूंढ लेंगे.


युवा जातकों की बात करें तो आज युवा जातक अपने कौशल से किसी बड़े काम को करके सफलता प्राप्त कर सकते हैं, जिसमें आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत रहेगी. यदि आप बहुत समय से किसी मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं तो आज वह तनाव भी कम हो सकता है.


आपको आपके मन मुताबिक फल प्राप्त हो सकता है. बच्चों के और परिवार के साथ मिलकर होली की तैयारी करेंगे. आपको अपनी माताजी की कोई बात बुरी लग सकती है. आपकी सेहत की बात करें तो आप अपनी दवाइयां समय पर खाते रहें अन्यथा,  पुराने रोग आपको फिर से परेशान कर सकते हैं.  अपने खान पीन पर संतुलन बरते तथा पौष्टिक चीजों का सेवन अधिक से अधिक करें. 


ये भी पढ़ें


Holi 2024: 400 साल से यहां नहीं हुआ होलिका दहन, आखिर किस श्राप का है डर, जानें मान्यता