Kanya Rashi 01May 2024: कन्या राशि वाले गलत दोस्तों की संगत से दूर रहे. उनकी  संगत में सुधार अवश्य करें अन्यथा, वह गलत संगत के कारण गलत आदत भी सीख सकते हैं. आज आप अपने पड़ोसियों के साथ में तालमेल बनाकर चले,  क्योंकि आपको आपके पड़ोसियों की आवश्यकता और आपके पड़ोसी को आपकी आवश्यकता कभी भी पड सकती है. 


कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन थोड़ा परेशानी वाला रहेगा.  नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आज आप दूसरों की समस्याओं को सुलझाने में खुद ही उलझ सकते हैं या अपनी परेशानी बढ़ा सकते हैं.  हालातो को ध्यान में रखते हुए कभी-कभी स्वार्थी बनना भी अच्छा रहता है.  आपकी सेहत की बात करें तो आज आपको मेडिटेशन और योगासन का सहारा लेना चाहिए. आप कितने ही व्यस्त क्यों ना हो, इसको स्किप ना करें. 

 

व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो स्टेशनरी का व्यापार करने वाले जातक आज उचित मूल्य पर अपना सामान भेजें,  जरूरत से ज्यादा लाभ कमाने के चक्कर में आपके पुराने ग्राहक आपसे छूट सकते हैं.  गलत दोस्तों की संगत से दूर रहे. उनकी  संगत में सुधार अवश्य करें अन्यथा, वह गलत संगत के कारण गलत आदत भी सीख सकते हैं. आज आप अपने पड़ोसियों के साथ में तालमेल बनाकर चले,  क्योंकि आपको आपके पड़ोसियों की आवश्यकता और आपके पड़ोसी को आपकी आवश्यकता कभी भी पड सकती है. 

 

आपके आसपास रह रहे शत्रु आपसे दोस्ती करेंगे. आप अपने प्रेमियों से अपने मन की कोई भी बात कह सकते हैं, जिससे आप दोनों के बीच संबंध और गहरे होंगे.आप अपने घर की साज-सज्जा की वस्तुएं खरीदें और अपने लिए कुछ नहीं कुछ सामान भी लेकर आ सकते हैं.

बिजनेस में आपका पैसा डूब गया है, तो वह आपको प्राप्त हो सकता है

 

ये भी पढ़ें