Laxmi Narayan Yog: कन्या राशि वालों पर लक्ष्मी जी की विशेष कृपा का योग बन रहा है. कन्या राशि के उन जातकों के लिए जो आर्थिक संकट से जूझ रहें हैं, या परेशान हैं, उनके लिए धन के मामले में शुभ स्थितियां बनने जा रही हैं. कन्या राशि में लंबे समय के बाद लक्ष्मी नारायण योग बनने जा रहा है.


लक्ष्मी नारायण योग का फल (Laxmi Narayan Yog Benefits in Hindi)
लक्ष्मी नारायण योग को ज्योतिष शास्त्र में अत्यंत शुभ योग माना गया है. लक्ष्मी नारायण योग जब भी किसी राशि में बनता है, तो उस राशि के जातक को लक्ष्मी जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. इस योग के बनने से व्यक्ति को धन से जुड़ी समस्याएं नहीं होती हैं. यश, वैभव बना रहता है. सुख सुविधाओं में वृद्धि होती है और मान सम्मान प्राप्त होता है.


लक्ष्मी नारायण योग कैसे बनता है (Laxmi Narayan Yog in Kundali)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण जन्म कुंडली में तब होता है, जब बुध और शुक्र  ग्रह की युति बनती है. बुध को बुद्धि, वाणिज्य और शुक्र  को भोग विलास, लग्जरी लाइफ और वैभव आदि का कारक माना गया है. जब ये योग बनता है तो व्यक्ति अपनी बुद्धि और प्रतिभा से जीवन में हर प्रकार के सुखों को प्राप्त करता है. ऐसे जातक के जीवन में धन की भी कोई कमी नहीं रहती है. इस योग के कारण व्यक्ति की आय में वृद्धि होती है. जॉब और बिजनेस से लाभ प्राप्त करता है.


बुध गोचर 2021 (Mercury Transit In Virgo 2021)
कन्या राशि में शुक्र का गोचर बना हुआ है. कन्या राशि में शुक्र का प्रवेश 11 अगस्त 2021 को हुआ था. अब कन्या राशि में बुध का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. कन्या राशि में बुध के प्रवेश करते ही लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण होगा. बुध का प्रवेश कन्या राशि में 26 अगस्त 2021 को होने जा रहा है.


इन बातों का रखें
लक्ष्मी नारायण योग का लाभ तभी व्यक्ति को मिलता है जब वो अच्छे और श्रेष्ठ कार्यों का करता है. इसलिए व्यक्ति को गलत संगत और गलत आदतों से दूर रहना चाहिए. अहंकार और क्रोध से दूर रहकर विनम्रता का व्यवहार करना चाहिए. इससे लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं.


यह भी पढ़ें: 
मकर राशि में बनने जा रहा है विष योग, भूलकर भी न करें ये काम, नहीं तो हो सकती है बड़ी हानि


Dream: सपने में शेर दिखाई दे तो हो जाएं सावधान, इस बात का हो सकता है संकेत, जानें इस सपने का मतलब


आर्थिक राशिफल 20 अगस्त 2021: इन 5 राशियों को धन के मामले में देना होगा ध्यान, लाभ के साथ हो सकती है बड़ी हानि, जानें राशिफल


Mercury Transit In Virgo 2021: कन्या राशि में बुध के प्रवेश पर इन राशियों को देना होगा ध्यान, नहीं तो हो सकती है धन की हानि