Aaj Ka Panchang: पंचांग के अनुसार 07 जून, सोमवार को ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि है. इस दिन चंद्रमा मेष राशि में गोचर कर रहा है. नक्षत्र इस दिन भरणी है. भरणी नक्षत्र का स्वामी शुक्र है. भरणी नक्षत्र में यम का व्रत और पूजा उत्तम मानी गई है.
- आज प्रदोष व्रत है07 जून, सोमवार को प्रदोष व्रत है. प्रदोष व्रत भगवान शिव को समर्पित है. सोमवार के दिन प्रदोष व्रत होने के कारण इसे सोम प्रदोष व्रत कहते हैं. सोमवार के दिन जब प्रदोष व्रत होता है, तो इसका महत्व कई गुणा बढ़ जाता है. क्योंकि सोमवार का दिन भगवान शिव का दिन कहलाता है.
- प्रदोष व्रत का शुभ मुहूर्तप्रदोष व्रत त्रयोदशी की तिथि को होता है. पंचांग के अनुसार 07 जून, सोमवार को प्रात: 08 बजकर 48 मिनट के बाद यानि द्वादशी तिथि के समाप्त होते ही त्रयोदशी तिथि का आरंभ होगा. इस दिन प्रदोष काल में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है.
- प्रदोष काल07 जून 2021: शाम 07 बजकर 17 मिनट से रात्रि 09 बजकर 18 मिनट तकआज का मौमसमौसम में आज गर्मी रहेगी. नौतपा का समापन हो चुका है. इस कारण उमस की स्थिति भी बनी रहेगी. बादल छाए रहेंगे.
07 जून का पंचांग (Panchang 07 June 2021)विक्रमी संवत्: 2078मास पूर्णिमांत: ज्येष्ठपक्ष: कृष्णदिन: सोमवारतिथि: द्वादशी - 08:51:07 तकनक्षत्र: भरणी - पूर्ण रात्रि तककरण: तैतिल - 08:51:07 तक, गर - 22:08:46 तकयोग: अतिगंड - पूर्ण रात्रि तकसूर्योदय: 05:22:43 AMसूर्यास्त: 19:17:04 PMचन्द्रमा: मेष राशिद्रिक ऋतु: ग्रीष्मराहुकाल: 07:07:01 से 08:51:18 तक (इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है)शुभ मुहूर्त का समय - अभिजीत मुहूर्त: 11:52:05 से 12:47:42 तकदिशा शूल: पूर्वअशुभ मुहूर्त का समय -दुष्टमुहूर्त: 12:47:42 से 13:43:19 तक, 15:34:34 से 16:30:11 तककुलिक: 15:34:34 से 16:30:11 तककालवेला / अर्द्धयाम: 10:00:50 से 10:56:27 तकयमघण्ट: 11:52:05 से 12:47:42 तककंटक: 08:09:35 से 09:05:13 तकयमगण्ड: 10:35:36 से 12:19:54 तकगुलिक काल: 14:04:11 से 15:48:29 तक
यह भी पढ़ें: Shani Jayanti 2021 Date: धनु, मकर और कुंभ राशि पर है शनि की साढ़ेसाती, इस दिन शनि देव को ऐसे करें प्रसन्न