Astrology: हिंदू धर्म शास्त्रों में मां लक्ष्मी को धन की स्वामिनी या धन-वैभव की देवी कहा गया है. इसलिए जिस घर पर इनका वास होता है वहां बरकत बनी रहती है. लेकिन जिस घर से इनकी कृपा हट जाए या मां लक्ष्मी जिससे नाराज हो जाए, वहां दरिद्रता का वास होने लगता है.


यही कारण है कि हर व्यक्ति की यह कामना रहती है कि, मां लक्ष्मी उससे प्रसन्न रहे और मां की कृपा से घर पर कभी धन का अभाव न रहे. लेकिन जाने-अनजाने में हुई गलतियों से मां लक्ष्मी आपसे नाराज हो सकती हैं और इससे आपको धनहानि का सामना करना पड़ सकता है.


ज्योतिष में कुछ ऐसी घटनाओं के बारे में बताया गया है, जो मां लक्ष्मी के नाराज होने पर मिलते हैं. यदि आपको भी ऐसे संकेत मिल रहे हैं या जीवन में ऐसी घटनाएं घटित हो रही हैं तो समझ जाइए कि मां लक्ष्मी आपसे नाराज हैं. आइये जानते हैं मां लक्ष्मी के नाराज होने से मिलने वाले संकेत और मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपायों के बारे में.


मां लक्ष्मी के नाराज होने का संकेत



  • इन पौधों का सूखना: आपके घर यदि हमेशा मनी प्लांट और तुलसी का पौधा सूख जाता है तो यह भी मां लक्ष्मी की नाराजगी का संकेत है. मनी प्लांट जहां धन को आकर्षित करने वाला पौधा है तो वहीं तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है. आपके घर पर ऐसा हो रहा है तो विशेष सावधानी बरतें.

  • नल से पानी टपकना: घर के नल से लगातार पानी का टपकना केवल जल की बर्बादी नहीं बल्कि धन हानि और मानहानि होने का भी संकेत है. खासकर घर के किचन या बाथरूम के नल में ऐसा हो तो इसे तुरंत ठीक कराएं. क्योंकि नल से पानी का टपकना आर्थिक संकट का कारण बन सकता है.

  • बार-बार दूध गिरना: मां लक्ष्मी को दूध से बनी मिठाई और खीर का भोग बहुत प्रिय है. अगर घर में बार-बार दूध किसी न किसी कारण से गिर रहा है तो इसे शुभ नहीं माना जाता है. ऐसे में आपको अपनी भूलचूक के लिए मां लक्ष्मी से क्षमा मांगनी चाहिए और दूध न गिरे इसके लेकर सावधानी बरतनी चाहिए.

  • बार-बार जेवर गुम होना: सोने और चांदी से बने आभूषणों का गुम हो जाना, चोरी हो जाना या कहीं गिर जाना भी मां लक्ष्मी की नाराजगी का संकेत हैं. इसलिए आपको अपने सामानों के प्रति सुरक्षा बढ़ाने की जरूरत है. यदि आभूषण गुम हो जाए तो मां प्रार्थना करें कि जीवन में आया संकट शीघ्र टल जाए


मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय (Maa Lakshmi Upay)



  • नियमित मां लक्ष्‍मी की पूजा करें और शुक्रवार के दिन उन्हें खीर का भोग लगाएं. इसके बाद छोटी- छोटी कन्याओं में खीर बांटे. इससे मां बेहद प्रसन्न होती हैं. इस उपाय को लगातार 6 शुक्रवार तक करने से मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है.

  • शुक्रवार के दिन गरीब और जरूरतमंदों में सफेद रंग की चीजों का दान करें. इस उपाय से भी मां लक्ष्मी खुश होती हैं.

  • मां लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु की भी पूजा करे. दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर उनका अभिषेक करें. इस उपाय से भी मां लक्ष्मी खुश होती हैं और घर की दरिद्रता दूर होती है.

  • प्रतिदिन संध्याकाल में तुलसी और मुख्य द्वार पर दीपक जरूर जलाएं.  


ये भी पढ़ें: Diwali 2023 Vastu Tips: दिवाली से पहले घरों की दिवारों पर कौन सा रंग करेगा भाग्य में वृद्धि, वास्तु शास्त्र से जानें लकी कलर



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.