Janmashtami 2022 Puja Muhurat Live: बाल कृष्ण ने ऐसे किया पूतना का वध

Janmashtami 2022 Puja Muhurt Live: देश भर में आज जन्माष्टमी की धूम है. श्रीकृष्ण की जन्मनगरी मथुरा में भी जन्माष्टमी आज ही मनाई जा रही है. आइए जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त और कृष्ण की पूजन विधि.

ABP Live Last Updated: 20 Aug 2022 12:09 AM

बैकग्राउंड

Janmashtami 2022: देश भर में आज जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है. कुछ जगहों पर जन्माष्टमी कल ही मना ली गई थी. अष्टमी तिथि 18 अगस्त को रात 9...More

व्रत हुआ खत्म, अब कैसे करें पारण, जानिये

आज जन्माष्टमी पर लोग फलाहारी /निराहार व्रत रखते हैं. इसलिए भक्तों को व्रत का पारण कान्हा को भोग में अर्पित की गई पंजीरी और माखन को खाकर करना चाहिए. शास्त्रों के अनुसार बाल गोपाल के प्रसाद से व्रत का पारण करने पर कान्हा की पूजा पूर्ण मानी जाती है. ये स्वास्थ के लिहाज से भी ठीक है.