Horoscope Today 06 October 2023, Aaj Ka Daily Horoscope: ज्योतिष के अनुसार 06 अक्टूबर 2023, शुक्रवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज पूरे दिन अष्टमी तिथि रहेगी. आज रात्रि 09:32 तक आर्द्रा नक्षत्र फिर पुनर्वसु नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग. बुधादित्य योग, परिध योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग व मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो भद्र योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा मिथुन राशि में रहेंगे. आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीए आज दो समय है.


सुबह 08:15 से 10:15 बजे तक लाभ अमृत का चौघडिया एंव दोपहर 01:15 से 02:15 बजे तक शुभ चौघडिया रहेगा. वहीं सुबह 10:30 से 12:00 बजे तक राहुकाल रहेगा. अन्य राशि वालों के लिए शुक्रवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-



मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा तीसरें हाउस में रहेंगे जिससे छोटे बहन से मिलेगी खुशखबरी. बुधादित्य, परिध योग के बनने से बिजनेस में समय आपके अनुकुल रहेगा. बेरोज़गार लोगों को जॉब के लिए मेल आ सकती है. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आप एक्टिव रहते हुए अपने कार्यों को अंजाम देंगे.


सेहत के मामले में अर्लट रहे. राजनीतिज्ञ की दावेदारी मजबूत होने की संभावना दिख रही है. जीवनसाथी के साथ शॉपिंग की प्लानिंग बन सकती है. फैमिली में हो रही अनबन आपकी मध्यस्तता से दूर होगी. छात्र, कलाकार और खिलाड़ी के लिए दिन बेहतर रहेगा.


वृषभ राशि (Taurus)
चन्द्रमा दूसरे हाउस में रहेंगे जिससे पैतृक सम्पति के मामलें सुलझेगे. मेडिकल, फार्मेसी और सर्जिकल बिजनेस में कुछ बदलाव करने की कोशिश में आप सफल होंगे. “समय के साथ हालात बदल जाते हैं इसलिए बदलाव में स्वयं को बदल लेना ही बुद्धिमानी है ."कार्यस्थल पर काम का बोझ कम रहेगा, जिससे आप अपने कार्य में सुधार की उम्मीद कर सकते हैं.


सोशल लेवल पर पोलिटिकल बातों से दूरी बनाएं रखें. कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी अच्छी रहेगी, जिससे मन में जोश एवं कॉफिडेंस बना रहेगा. जीवनसाथी के साथ यादों भरे पल व्यतीत कर पाएंगे. सेहत को लेकर अपने आप को फिट रखने के लिए वर्कआउट करें. फैमिली के साथ कहीं घूमने फिरने की प्लानिंग बन सकती है.


मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे मन रहेगा शांत व खुशनुमा. बिजनेस में टेक्नोलॉजी का यूज करके आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ाएंगे. कार्यस्थल पर आ रही समस्यां का सामधान होगा. "हमारी समस्यां का समाधान केवल हमारे पास है, दूसरों के पास केवल सुझाव है."एनर्जी लेवल बेहतर होने से सेहत में सुधार आएगा.


फैमिली के साथ किसी रिश्तेदार के यहां जाने की प्लानिंग बन सकती है. शादीशुदा जीवन में कुछ चैलेंजेज का सामना करना पड़ेगा. किसी बात को लेकर लाइफ पार्टनर से अनबन हो सकती है. मैनेजमेंट छात्र अपने फिल्ड में बेहतर प्रदर्शन करेंगे.


कर्क राशि (Cancer)-
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान. बिजनेसमेन मार्किट में पैसों के लेन-देन में सावधानी बरतें अन्यथा वापसी में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. कार्यस्थल पर पुराने विवाद उजागर होने से आपकी टेंशन बढ़ेगी. शादीशुदा जीवन में वर्ड का उसे सोच-समझकर ही करें.


फैमिली में आप पर किसी प्रकार का झूठा दोषारोपण हो सकता है. राजनीति से जुड़े लोगों के लिए परेशानियों से भरा रहेगा. वायरल फिवर, सरदर्द की समस्या रह सकती है. खिलाड़ी का ट्रैक पर प्रैक्टिस के दौरान किसी प्लेयर से वाद-विवाद हो सकता है. "जो व्यक्ति खुद के गुस्से को काबू कर लेता है, वह दूसरें के गुस्से से भी बच जाता है, गुस्सा काबू हो जाए तो बड़े-बड़े वाद-विवाद खत्म हो जाते है."


सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे प्रोफिट को बढाने का प्रयास करें. बुधादित्य परिध योग के बनने से बिजनेस में आपकी इनकम में इजाफा होगा. कार्यस्थल पर आपको अपने अडियल स्वभाव को दूर रखते हुए कार्य पर ध्यान देना होगा. सेहत के मामले में सर्दी झुखाम की समस्या हो सकती है. अगामी चुनाव को देखते हुए पॉलिटिशियन को पार्टी के द्वारा बड़ा पद दिया जा सकता है. फैमिली में सब के साथ आपके रिलेशन बेटर रहेंगे. जीवनसाथी को खुश करने प्रयास में आप सफल रहेंगे. छात्र फ्रेंड्स के साथ मौज-मस्ती के मुड में रहेंगे.


कन्या राशि (Virgo)
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे होगी राजनीतिक उन्नति. सांझेदारी के बिजनेस में कट-कचहरी से रिलेटेड फैसले आपके पक्ष में आएंगे. कार्यस्थल पर सीनियर्स पर बेहतर कोशिशों से अपने काम की छाप छोड़ने में सफल होंगे. "कभी हार मत मानों, क्या पता आपकी अगली कोशिश ही, आपको कामयाबी की ओर ले जाए.


"टेक्निकल और आईटीआई छात्र अपने सब्जेक्ट पर ध्यान देंगे. फैमिली में छोटे भाई-बहनों की सेहत में सुधार होगा. शादीशुदा जीवन में आपकी बोंडिंग अच्छी रहेगी. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर ग्रह आपके पक्ष में रहने से आपके कार्य जल्दी होंगे. पर्सनल वर्क को लेकर यात्रा की प्लानिंग बन सकती है.


तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेगा जिससे सोशियल लेवल पर पहचान बढेगी. बुधादित्य परिध योग के बनने से बिजनेस में आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. कार्यस्थल पर मनचाही सफलता आपके हाथ लगेगी. सामाजिक स्तर पर कार्य की अधिकता रहेगी. फैमिली में अच्छे भोजन का आनंद लेंगे.


सेहत को लेकर दिन आपके पक्ष में रहेगा. सोशल लेवल पर आपकी वाह-वही होगी, जिससे आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. शादीशुदा जीवन में खुशनुमा माहौल बना रहने से आपकी चिंता में कमी आएगी. मेडिकल और इंजीनियरिंग छात्र के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी .


वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे ससुराल में हो सकती है समस्या. बिजनेस में मनी मैनेजमेंट गड़बड़ा जाने से आपकी स्थिति डाउन रहेगी जिससे आपके बिजनेस की ग्रॉथ में कमी आएगी. कार्यस्थल पर किसी कार्य को लेकर सीनियर्स से मतभेद हो सकते है. छात्र नोट्स इधर-उधर रखकर परेशानी में रहेंगे.


जीवनसाथी से छोटी-छोटी बात पर डिबेट करना आपके लिए परेशानियां खड़ी कर सकता है. सोशल लेवल पर पॉलिटिशियन इलेक्शन को देखते हुए ही कमेंट करें, कहीं आपको कमेंट आपके लिए गले की फांस न बन जाएं. फैमिली में तनावपूर्ण स्थितियां आपकी चिंता बढ़ा सकती है. "चिंता करने वाला इंसान पल-पल मरता है, और पल-पल जलता है. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर किसी गलत कार्य के कारण आपकी परेशानियां बढ़ जाएगी. पेट दर्द को लेकर आप परेशान रहेंगे.


धनु राशि (Sagittarius)
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे जीवनसाथी से मनमुटाव हो सकता है. टूर और ट्रेवल बिजनेस में आपको उम्मीद से ज्यादा मुनाफा होगा, साथ ही किसी नए रूट की प्लानिंग बना रहे हैं, तो पितृ पक्ष को ध्यान में रखते हुए किसी और दिन करें तो आपके लिए बैहतर रहेगा. कार्यस्थल पर ट्रांसफर की पॉसिबिलिटी बन सकती हैं.


सामाजिक स्तर पर आपके हाथ सुनहरे मौके आएंगे आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. शादीशुदा जीवन में दिन आपके पक्ष में रहेगा. फैमिली मेंबर की हेल्प से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. हायर एजुकेशन वाले छात्र को अपने प्रोजेक्ट को पूरा करने में आ रहीं परेशानियां को दूर करने में सफल होंगे.


मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा. इम्पोर्ट एक्सपोर्ट बिजनेस में परेशानियों का कड़ी मेहनत से सामना करते हुए अपने बिजनेस स्टेट्स को इनक्रिज करने में सफल होंगे. "रखों भरोसा अपनी मेहनत पर ना कि अपनी किस्मत पर, सपनों की तैयारी पूरी रखों फिर सफलता का स्वाद चखों.


"कार्यस्थल पर आप पुनः टॉप पर बने रहेंगे. फैमिली में आपके सुझाव से किसी पुराने मतभेद को सुलझा लेंगे. जीवनसाथी की फिलिंग को समझेंगे. सेहत को लेकर सतर्क हो जाएं जंक फूड से दूरी बनाएं रखें.  सामाजिक स्तर पर खर्चें बढ़ने से आपकी चिंता में भी बढ़ोतरी होगी. खिलाड़ी फील्ड पर अपना टेलेंट का लोहा मनवाएंगे.


कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगें जिससे माता-पिता को संतान से सुख मिलेगा. बिजनेस में आपदा को अवसर में बदलने का हुनर तो कोई आपसे सीखे. येन-केन प्रकारेण आप हानि की भरपाई कर ही लेंगे. "अवसर सूर्योदय की तरह होते है, आप ज्यादा देर करोगे तो आप उन्हें गवा देंगे.


कार्यस्थल पर को-वर्कर्स का सर्पोट आपके कार्यों को टाइमली कम्पलिट करवाएंगे. फैमिली में किसी की सेहत में सुधार आने से आपके चेहरे पर चमक आएगी. जीवनसाथी के साथ काफी दिनों के बाद डिनर की प्लानिंग बन सकती है. खिलाड़ी की प्रैक्टिस के दौरान सभी को अपनी ओर आकृर्षित करेगा. सामाजिक स्तर पर आपको अपने बिहेव्यवर में स्मूथ होने की जरूरत है जिससे आपको काफी फायदा मिलेगा. इलेक्शन को देखते हुए पॉलिटिशियन की बाहर की यात्रा हो सकती है.


मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा चौथें हाउस में रहेंगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाओं में आऐगी कमी. लेजिनेस के चलते बिजनेस में गलत कार्यों की तरफ आपका झुकाव हो सकता है, जो आपके और बिजनेस दोनों के लिए हानिकारक साबित होगा. कार्यस्थल पर आप अपने कार्य पर ध्यान दें गॉसिप से दूरियां बनाएं रखें, अन्यथा आप पर किसी प्रकार का फाइन लग सकता है.


जीवनसाथी के बिहेवियर में चेंजेज आपको टेंशन दे सकता है. आपको अपनी हेल्थ पर भी ध्यान देना चाहिए. फैमिली में थर्ड पर्सन की एंट्री गृह-क्लेश करवा सकता है. कम्पटीशन एग्जाम में सफलता पाने के लिए जी जान से मेहनत करनी पड़ेगी. सोशल लेवल पर अपने शब्दों पर कंट्रोल रखना होगा . " शब्द मुफ्त में मिलते है उनके चयन पर निर्भर करता है, कि उनकी कीमत मिलेगी या चुकानी पड़ेगी.


Godhuli Bela: गोधूलि बेला क्या है, इस शुभ काल में करें ये काम बनाते हैं मालामाल