Shukravaar Upay: मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार का दिन सर्वश्रेष्ठ माना गया है. इस दिन लक्ष्मी जी की आराधना करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर अपने भक्तों को आशीर्वाद देते हैं और मां की कृपा हमेशा बनी रहती है. शुक्रवार की पूजा में लक्ष्मी जी के साथ-साथ विष्णु जी की भी पूजा जरुर करें. आज का दिन इसीलिए भी विशेष है क्योंकि आज है महालक्ष्मी व्रत, महालक्ष्मी व्रत और शुक्रवार का दिन एक अच्छा संयोग है. जानते हैं शुक्रवार के दिन लक्ष्मी जी के कौन से उपाय करें, जिनसे मां प्रसन्न होती हैं.

Continues below advertisement

शुक्रवार के उपाय (Shukravaar Ke Upay)

  • शुक्रवार के दिन लक्ष्मी मां को प्रसन्न करने के लिए सच्चे मन से मां लक्ष्मी के व्रत करें.
  • इस दिन लक्ष्मी जी के साथ-साथ विष्णु जी की भी पूजा करें.
  • शुक्रवार के दिन दक्षिणावर्ती शंख से भगवान विष्णु का जलाक्षिषेक करें, ऐसा करने से लक्ष्जी की बहुत जल्दी प्रसन्न होती है.
  • शुक्रवार के दिन मां की पूजा के दौरान शंख और घंटी जरुर बजाएं. ऐसा करने से मां की कृपा आपके घर पर हमेशा बनी रहेगी.
  • हर दिन गाय को रोटी और गुड जरुर खिलाएं, अगर रोज नहीं खिला पाएं तो शुक्रवार के दिन ये काम जरुर करें. ऐसा करने से धन की कमी नहीं होगी और आपका घर खुशियों से भरा रहेगा.
  • मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए रोजाना घर और मंदिर की साफ सफाई करें, मां लक्ष्मी का निवास ऐसे घर में होता है जो साफ-स्वच्छ होता है.
  • मां लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो लक्ष्मी सहस्त्रनाम का पाठ अवश्य करें, ऐसा करने से आपके घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती.
  • सुबह शाम घर में घी का दीपक जरुर जलाएं, साथ ही तुलसी पर जल चढ़ाते हुए ऊं नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जाप जरूर करें.
  • शुक्रवार के दिन लक्ष्मी जी की आरती जरुर करें, ऐसा करने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं और आशीर्वाद देती हैं.

तो  आप भी शुक्रवार के दिन इन नियमों का पालन करें और लक्ष्मी जी की पूरे नियम के साथ आराधना करें. आपकी हर मनोकामना पूर्ण होगी.

Continues below advertisement

ये भी पढ़ें

मूलांक 2 वालों को भूलकर भी नहीं करनी चाहिए इनसे शादी, लंबा नहीं चलता रिश्ता

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.