Horoscope Today 04 May 2023, Aaj Ka Daily Horoscope: ज्योतिष के अनुसार 04 मई 2023, गुरुवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज रात्रि 11:45 तक चतुर्दशी तिथि फिर पूर्णिमा तिथि रहेगी. आज रात्रि 09:35 तक चित्रा नक्षत्र फिर स्वाति नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग. आनन्दादि योग. सुनफा योग. बुधादित्य योग. वज्र योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ. सिंह. वृश्चिक. कुंभ राशि है तो शश योग व मालव्य योग का लाभ मिलेगा वहीं सुबह 09:21 के बाद चन्द्रमा-केतु ग्रहण दोष रहेगा. चन्द्रमा सुबह 09:21 के बाद तुला राशि में रहेंगे.


आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है. सुबह 07:00 से 08:00 बजे तक शुभ का चौघडिया एंव शाम 05:00 से 06:00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा. वहीं दोपहर 01:30 से 03:00 बजे तक राहुकाल रहेगा. अन्य राशि वालों के लिए गुरुवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-



मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे पति-पत्नी में अनबन हो सकती है. वासी. सुनफा और बुधादित्य योग के बनने से बिजनेस से सेल्स अच्छी रहने से तथा कस्टमर में वृद्धि होने से मन में उत्साह बना रहेगा. कार्यस्थल पर आपको गुड न्यूज एवं पूराना रूका हुआ कार्य पूरा हो सकता है. किसी बीमारी से निकलने के बाद आप खुद को उत्साहित महसूस करेंगे. “स्वस्थ्य भोजन का सेवन करें. और अपने शरीर को सेहतमंद रखें.” फैमिली किसी रिलेटिव के साथ हो रहे मतभेद दूर होंगे. लव और लाइफ पार्टनर के साथ बेहतर टाइम स्पेंड करेंगे. सामाजिक स्तर पर आपको किसी कार्य में पॉलिटिकल सर्पोट मिलेगा. स्टूडेंट्स फ्रेंड्स के साथ नोट सांझा करेंगे.
लक्की कलर ऑरेंज.नं-2


वृषभ राशि (Taurus)-
चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे शारीरिक तनाव से छुटकारा मिलेगा. बिजनेस मे आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए. लिए गए फैसलों से बिजनस में सुधार आएगा. वर्कस्पेस पर सीनियर्स की मदद से आपके कार्य पूर्ण होंगे. वासी. सुनफा और बुधादित्य योग के बनने से सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर पूर्व में किए गए किसी कार्य से आपको बेटर आउटपुट प्राप्त होगा. फैमिली मेंबर के साथ आपको अपने व्यवहार में सुधार लाना होगा. सेहत के मामले में समय आपके फेवर में रहेगा. लव और शादी-शुदा जिंदगी में रोमांस और रोमांस भरपूर रहेगा. स्टूडेंट्स उम्मीद से बेहतर परफॉर्म करते हुए आगे बढ़ेंगे.
लक्की कलर ग्रीन.नं-9


मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगे जिससे स्टूडेंट्स को ऐक्जाम में सफलता मिलेगी. वासी. सुनफा और बुधादित्य योग के बनने से रियल स्टेट बिजनेस में लॉन अप्रुवल होने से धन संबंधित आ रही समस्यां दूर होगी. ऑफिस में आपका कॉन्फिडेंस लेवल टॉप  पर रहेगा. हल्का फेवर आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है. लव और लाइफ पार्टनर के साथ डिनर पर पुरानी यादे ताजा करेंगे. फैमिली में हर किसी की मदद के तत्पर रहने से रिश्तों में मीठास रहेगी. सोशल लेवल पर आपके पब्लिक से रिलेशन बेहतर होंगे. स्पोर्ट्स पर्सन को किसी अननाउन पर्सन से आधा-अधुरा ज्ञान मिल सकता है. “अधूरा ज्ञान. ज्ञान देने वाले और ज्ञान लेने वाले दोनों को नुकसान पहुंचाता है.”
लक्की कलर रेड.नं-8


कर्क राशि (Cancer)-
चन्द्रमा चौथें हाउस में रहेंगे जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेंगे. बिजनेस में आपके कुछ गलत निर्णय का परिणाम आपको भुगतना पड़ेगा. ग्रहण दोष के बनने से वर्कस्पेस पर आप अपने कार्य समय पर कम्पलिट नहीं कर पाएंगे. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर पब्लिक सर्पोट न मिलने से आपके कार्य अटक सकते है. लव और शादी-शुदा जिंदगी में आप अपने गुस्से पर कन्ट्रोल नहीं रख पाएंगे. “क्रोध से बुद्धि नष्ट होती है. घमंड से ज्ञान और लालच से ईमानदारी नष्ट हो जाती है. क्रोध. घमंड और लालच से बचे. गलती होने पर प्रायश्चित जरूर करें. क्योंकि प्रायश्चित से पाप नष्ट हो जाते है.” किसी आवश्यक कार्य को लेकर फैमिली के साथ की जाने वाली ट्रेवलिंग केंसल करनी पड़ेगी. स्टूडेंट्स का स्टडी से ध्यान भटक सकता है. जो उनके लिए अच्छी बात नहीं है. सेहत गड़बड़ा जाने से आपका मन किसी भी कार्य में नहीं लगेगा.
लक्की कलर सिल्वर.नं-4


सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा तीसरें हाउस में रहेंगे जिससे साहस में होगी वृद्धि. बिजनेस को बेहतर ढ़ंग से चलाने के लिए आपको व्यर्थ के कार्यां और बातों से दूरियां बनाएं रखनी होगी. वासी. सुनफा और बुधादित्य योग के बनने से वर्कप्लेस पर प्रमोशन की गुड न्यूज मिल सकती है. ज्वाइंट पेन की समस्या से आप परेशान रहेंगे. लव और लाइफ पार्टनर के साथ पुरानी बातें याद करते हुए बेहतर टाईम स्पेंड करेंगे. फैमिली में हो रहे टकराव दूर होंगे. रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी. सामाजिक स्तर पर फालतू के कार्यों से दूरियां बनाएं रखें. स्पोर्ट्स पर्सन अपनी फिटनस को बेहतर बनाते हुए अपने फिल्ड में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. 
लक्की कलर मैरून. नं-5


कन्या राशि (Virgo)-
चन्द्रमा दूसरें हाउस में रहेंगे जिससे सत्कर्म का आशीर्वाद मिलेगा. बिजनेस में ऑनलाइन प्लेटफार्म से आप अच्छा खासा मुनाफा कमाएंगे. वर्कस्पेस पर आप पुरानी बातों और कार्यां को लेकर कुछ परेशान हो सकते है. “जो गुजर गया उसकी चिंता नहीं करनी चाहिए. ना ही भविष्य के बारे में चिंतित होना चाहिए. समझदार लोग वर्तमान में ही जीते है.”सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर बड़े काम के लिए छोटे काम को इग्नोर करना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. प्रॉपर्टी रिलेटेड ट्रेवलिंग हो सकती है. लाइफ पार्टनर और बच्चों के साथ बेहतर टाइम स्पेंड करेंगे. सेहत को लेकर सर्तक रहें हैल्थी और पौष्टिक डाइट को अपने डाइट चार्ट में एड करें. स्पोर्ट्स पर्सन के किए गए प्रयासों से उन्हें सफलता मिलेगी.
लक्की कलर पर्पल.नं-2


तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे होगा बौद्धिक विकास. बिजनेस में प्रॉपर प्लानिंग से किए गए कार्य से आप संतुष्ट होंगे. वर्कस्पेस पर आप अपने कार्य को निष्ठा के साथ करते रहेंगे. लव और लाइफ पार्टनर के साथ सुकून भरे पल बितेंगे. किसी प्रोब्लम को फैमिली के साथ शेयर करेंगे जिसे वह ईजिली सॉल्व करेंगे. फ्रेंड्स और किसी खास के साथ पिकनिक स्पॉट पर जाने की प्लानिंग बन सकती है. स्टूडेंट्स को स्टडी में कुछ संघर्ष और तकलिफ सहनी पड़ेगी. सेहत के मामले दिन नॉर्मल रहेगा. फिर भी सेहत को लेकर अर्लट रहें. 
लक्की कलर मैरून. नं-5


Numerology Prediction May 2023: मई में इन मूलांक वालों की बढ़ सकती है परेशानी, न्यूमेरोलॉजी से जानें मासिक राशिफल


वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी मामले सुलझेंगे. बिजनेस में अप्स और डाउन की स्थितियां आपके लिए चिंता का विषय बनेगी. कार्यस्थल पर आप अपने किसी कलिग की प्रशंसा सहन नहीं कर पाएंगे. “ईर्ष्या असफलता का दूसरा नाम है. ईर्ष्या करने से अपना ही महत्व कम होता है.” सेहत के मामले में दिन आपके फेवर में नहीं रहेगा. ग्रहण दोष के बनने से फैमिली में किसी को आपके कहे शब्द गलत लगेंगे. ट्रेवलिंग के दौरान आप अपनी कीमती समान का ध्यान रखें. लव और शादी-शुदा जिंदगी में आपको अपनी वाणी पर कन्ट्रोल रखना होगा. स्टूडेंट्स को स्वयं को ऑनलाइन गेमिंग वीडियो से स्वयं को दूर रखना होगा.
लक्की कलर येलो.नं-8


धनु राशि (Sagittarius)
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे इनकम में होगी वृद्धि. इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस में आपको अपना पूरा ध्यान उसे सफल बनाने की और होना चाहिए. वासी. सुनफा और बुधादित्य योग के बनने से वर्कस्पेस पर आपके वर्क से इंप्रेस होकर बॉस आपकी सैलरी बढ़ा सकते है. पेरेंट्स की सेहत को लेकर अर्लट रहें. सामाजिक स्तर पर कम बोलना और खर्चों में कटोती करना आपके लिए बेहतर रहेगा. स्पोर्ट्स पर्सन अपनी रुचि के हिसाब से दिन की शुरूआत करेंगे. लव और शादी-शुदा जिंदगी के लिए समय अनुकूल रहेगा. ड्राइविंग करते समय ट्रैफिक रूल्स को पालन करना आपके और आपकी फैमिली के लिए सही रहेगा.
लक्की कलर ब्राउन.नं-7


मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे घर के बडों के आदर्शो पर चले. टूर और ट्रांसपोर्ट बिजनेस में आपके निरंतर प्रयास ही आपको दूसरों से अलग रखेंगे. “मेरी शक्तियां आम इंसानों की तरह ही है. और मेरी सफलता का राज निरंतर अभ्यास है कोई शक्ति नहीं.”वासी. सुनफा और बुधादित्य योग के बनने से कार्यस्थल पर आपके विरूद्ध की गई साजिश का पर्दाफास करने में आप सफल होंगे. फैमिली के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने के क्षण चुराएं जिंदगी का कुछ भरोसा नहीं. क्योंकि समय अपनी चाल से चलता है. लव और लाइफ पार्टनर के साथ डिनर की प्लानिंग बन सकती है. प्रैक्टिस के दौरान प्लेयर को क्रोध को सही जगह पर डाइर्वट करना होगा. स्टूडेंट्स के स्टडी में आ रही परेशानियों में कमी आएगी. सेहत के मामले में खान-पान पर ध्यान दें. और डाइट चार्ट बनाएं और उसे फॉलों करें.
लक्की कलर रेड.नं-1


कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेंगे जिससे बढेगा नोलेज. वासी. सुनफा और बुधादित्य योग के बनने से सोशल मीडिया पर आपके बिजनेस का फ्री एडवरटाइजमेंट होने से आपके पैसे की बचत होगी. किसी बड़े प्रोजेक्ट्स में आपकी सहायता ली जा सकती है. सोशल लेवल पर आपकी प्लानिंग में कुछ चेंजेंज हो सकते है. लव और शादी-शुदा जिंदगी में रिलेशन बेहतर होंगे. फैमिली मे तनाव को दूर करने के लिए अपनी लाइफ स्टाइल में बदलाव करना होगा. स्टूडेंट्स अपने प्रयासों को बढ़ाना होगा तब ही आप सफल होंगे. स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए यात्रा करने से बचे.
लक्की कलर ऑरेंज.नं-2


मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे ननिहाल में किसी से नोक-झोक हो सकती है. बिजनेस में टीम वर्क की कमी होने से आपको कुछ नुकसान का सामना करना पड़ेगा. “टीम वर्क वह रहस्य है जो आम लोगों को असामान्य परिणाम प्राप्त करने में मदद करता है.”वर्कस्पेस पर सहकर्मी से डिबेट करने से बचें. उसकी बजाय आप अपने कार्य पर ध्यान दें. सामाजिक स्तर पर पूर्व में की गई गलती पर अब आप पछताएंगे. ग्रहण दोष के बनने से लव और शादी-शुदा जिंदगी में ट्रिप की प्लानिंग किसी कार्य के बिगड़ जाने के कारण केंसल करनी पड़ सकती है. फैमिली में संतान का कोई डिसीज़न आपकी चिंता बढ़ा सकता है. चेस्ट पेन की समस्या से आप परेशान रहेंगे. स्टूडेंट्स के लिए दिन कठिनाईयों से भरा रहेगा.
लक्की कलर स्काई ब्लू.नं-5