Hindu New Year 2022 : चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से हिंदू नववर्ष शुरू होने जा रहा है. हिंदू नववर्ष यानी नया संवत्सर 2079 2 अप्रैल से शुरू होगा. धार्मिक मान्यता है के अनुसार आज के दिन ब्रह्मा जी ने धरती की संरचना की थी.ज्योतिष शास्त्रों का कहना है कि इस बार विक्रम संवत् 2079 में ग्रहों की दशा का दुर्लभ योग बन रहा है. इस बार संवत्सर का नाम नल होगा. वहीं, इस बार नववर्ष के राजा शनि देव होंगे और मंत्री गुरुदेव बृहस्पति. ऐसा माना जाता है कि सप्ताह के जिस भी दिन से नवसंवत्सर की शुरुआत होती है, वही ग्रह वर्ष का राजा कहलाता है. इसलिए इस बार शनि ग्रह नवसंवत्सर का राजा है. 


शनि-मंगल की युति से होगी भाग्य में वृद्धि


बता दें कि संवत् 2079 की शुरुआत में मंगल और राहु-केतु के अपनी उच्च राशि में मौजूद रहेंगे. वहीं, शनि देव भी अपनी प्रिय राशि मकर में विराजमान रहने वाले हैं. वहीं, ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि हिंदू नववर्ष की कुंडली में शनि और मंगल की युति होने से भाग्य में वृद्धि होगी और धन लाभ हो सकता है. ऐसे में मिथुन, कन्या, तुला और धनु राशियों को बहुत शुभ परिणाम सामने आने वाले हैं. वहीं, इस वर्ष रेवती नक्षत्र का खास संयोग बनने के कारण व्यापार में मुनाफा हो सकता है. 


April 2022 Calendar : हिंदू नववर्ष के पहले महीने में शनि, राहु-केतु के साथ ये बड़े ग्रह करने जा रहे हैं राशि परिवर्तन, सभी राशियों होंगी प्रभावित


हिंदू नववर्ष के राजा होंगे शनि 


ज्योतिषीयों की गणना के मुताबिक इस साल के राजा शनि देव और मंत्री देवगुरु बृहस्पति देव होंगे. और इसी कारण ये हिंदू साल शुभ फलदायक साबित होने वाला है. शास्त्रों में वर्णन है कि शनिदेव को न्याय का देवता माना जाता है. ऐसे में इस पूरे साल शनि देव जातकों को न्याय दिलाने में सकारात्मक भूमिका निभाएंगे. वहीं मंत्री देवगुरु बृहस्पति देव भी शुभता का संचार करेंगे. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


नवरात्रि में निकल सकती है इन राशि के जातकों की लॉटरी, मां दुर्गा बरसाएंगी खूब धन-पैसा


परेशानियों और संकटों से पीछा छुड़ाने के लिए घर में लगा लें ये पौधे, सकारात्मकता के साथ धन की होगी वर्षा