Hindu Nav Varsh Wishes: चैत्र नवरात्रि के पहले दिन यानी कि 22 मार्च 2023 से हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2080 शुरू हो गया है. इसे नव संवत्सर भी कहा जाता है. चैत्र ही एक ऐसा माह है, जब प्रकृति में वृक्ष और लताएं पल्लवित और पुष्पित होती हैं. यही वजह है कि इस माह से नए हिंदू वर्ष की शुरुआत होती है. हिंदू धर्म में इस दिन को अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है. ज्योतिष गणना के अनुसार, हिन्दू नव वर्ष का पहला दिन जिस भी दिवस पर पड़ता है पूरा साल उस ग्रह का स्वामित्व माना जाता है.


इस बार हिंदू नववर्ष की शुरुआत बुधवार से हो रही है ऐसे में पूरे साल बुध ग्रह का प्रभाव रहेगा. बुध की कृपा से जीवन में व्यापार, शिक्षा और संचार के क्षेत्र में विकास होता है. वहीं इस साल नव संवत्सर के मंत्री शुक्र हैं.बुध और शुक्र दोनों ही ग्रह आपस में मैत्री भाव रखते हैं. इस साल हिंदू नववर्ष पर अपने चाहने वालों को कुछ अनोखे अंदाज में इस पर्व की शुभकामनाएं भेजें


नए वर्ष का नया प्रभात
बस खुशियां ही खुशियां लाए
मिट जाए सब मन का अंधेरा
हर पल बस रोशन हो जाए



दुख-तकलीफें लेकर जाए पुराना साल
नई उमंगे, नई ऊर्जा लेकर आए नया साल


ना सर पे ताज चाहिए
ना दुनिया पे राज चाहिए
हिन्दू नववर्ष मै बस इतनी ख्वाहिश
ईश्वर का साथ और आशीर्वाद चाहिए


इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना
बहुत प्यारा सफर रहा विक्रम संवत् 2079 का
बस ऐसा ही साथ संवत् 2080 में भी बनाये रखना


फिर कुछ नये ख्वाब, सजाने हैं
फिर कुछ नये किरदार, निभाने हैं, 
फिर कुछ नये अंधेरे भी, डालेंगे अपना डेरा, 
फिर कुछ नये चिराग, जलाने हैं. 
हिन्दू नववर्ष मंगलमय हो


नए पत्ते आते है वृक्ष खुशी से झूम जाते हैं
ऐसे मौसम में ही तो नया आगाज़ होता हैं
हम यूँ ही हिन्दू नववर्ष नहीं मनाते हैं


मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का प्रथम महिना
चमको तुम जैसे फागुन का महिना
पतझड़ न आये कभी आपकी जिन्दगी में
यही हैं मेरी तमन्ना



प्रेम और सौहार्द से करते नव वर्ष का आगाज़
सभी के दिलो में प्रेम रहे और बढे ज्ञान रूपी प्रकाश
नव वर्ष की बैला छाई है हर जगह
चलो मनाये हिन्दू नव वर्ष फिर एक साथ


Chaitra Navratri 2023 Wishes: इस चैत्र नवरात्रि पर अपने प्रियजनों को भेजें ये खास शुभकामना संदेश


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.