Hindi Panchang 14 सितंबर 2025: 14 सितंबर 2025 को है. इस दिन से जितिया व्रत है, संतान की खुशहाली और लंबी उम्र के लिए ये व्रत किया जाता है. इस दिन जीमूतवाहन और चील सियारिन की पूजा का विधान है.

जितिया व्रत के दौरान बरियार के पौधे की विशेष पूजा की जाती है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, यह पौधा माता की बातें भगवान राम तक पहुंचाने वाला दूत माना जाता है. इसलिए संतान की लंबी उम्र, सुख-समृद्धि और सुरक्षा के लिए इस पौधे की श्रद्धापूर्वक पूजा करने का विशेष महत्व होता है.

आइए जानते हैं ये दिन किन राशियों के लिए शुभ-अशुभ है, इस दिन का शुभ समय, अशुभ काल, राहुकाल, ग्रह स्थिति और विशेष उपाय भी जानें.

14 सितंबर का पंचांग 2025 (Hindi Panchang 14 September 2025)

तिथि

सप्तमी (14 सितंबर 2025, सुबह 7.23 - 15 सितंबर 2025, सुबह 3.06)

वार रविवार
नक्षत्र रोहिणी
योग सिद्धि, रवि योग
सूर्योदय सुबह 6.05
सूर्यास्त शाम 6.30
चंद्रोदय रात 11.18
चंद्रोस्त दोपहर 1.11, 15 सितंबर
चंद्र राशि वृषभ

चौघड़िया मुहूर्त

सुबह का चौघड़िया
चर सुबह 7.38 - सुबह 9.11
लाभ सुबह 9.11 - सुबह 10.44
अमृत सुबह 10.44 - दोपहर 12.16
शाम का चौघड़िया
शुभ रात 6.27 - रात 7.55
अमृत रात 7.55 - रात 9.22
चर रात 9.22 - रात 10.49

राहुकाल और अशुभ समय (Aaj Ka Rahu kaal)

राहुकाल (इसमें शुभ कार्य न करें) शाम 4.55 - शाम 6.27
यमगण्ड काल दोपहर 12.16 - दोपहर 1.49
आडल योग सुबह 6.05 - सुबह 8.41
गुलिक काल दोपहर 3.22 - शाम 4.55

ग्रहों की स्थिति (Grah Gochar 13 September 2025)

सूर्य सिंह
चंद्रमा वृषभ
मंगल सिंह
बुध कर्क
गुरु मिथुन
शुक्र कर्क
शनि मीन
राहु कुंभ
केतु सिंह

किन राशियों को ला

मिथुन परिवार के साथ कोई धार्मिक यात्रा संबंधी प्रोग्राम बन सकता है. कोई सुखद समाचार मिलने से दिन खुशनुमा व्यतीत होगा.

कौन सी राशियां संभलकर रहें

मेष राशि ज्यादा सोचने में समय हाथ से निकल सकता है, करियर पर ध्यान देना होगा, अवसर को जाने न दें.

FAQs: 14 सितंबर 2025

  1. Q.कौन सा उपाय करें ?लाल कपड़े को सरसों के तेल में भिगोकर नारियल पर बांध दें। इसके बाद इसी नारियल को बच्चे के सिर से 7 बार वारकार चलती नदी में प्रवाहित कर दें. मान्यता है इससे बच्चे की रोगों से रक्षा होती है..
  2. Q. कौन से शुभ संयोग बन रहे हैं ?इस दिन रवि योग, सिद्धि योग, वज्र योग बन रहा हैं.

Gaya Ji: गया जी में तर्पण के बाद घर आकर जरुर करें ये काम, वरना नहीं मिलेगा फल

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.