Hindi Diwas 2023: भारत में कई भाषाएं बोली जाती हैं, जिसमें हिंदी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है. साथ ही यह राजकीय भाषा भी है. 14 सितंबर 1949 को हिंदी भाषा को राजभाषा घोषित किया गया था. आपको जानकर हैरानी होगी कि, हिंदी ऐसी चौथी भाषा है, जोकि दुनियाभर में सबसे अधिक बोली जाती है.

हिंदी भाषा को प्रोत्साहित करने, हिंदी के प्रति लोगों में जागरुकता बढ़ाने और इसकी समृद्धि व विकास के लिए हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस (Hindi Diwas) मनाया जाता है. हिंदी दिवस के खास मौके पर आप भी अपने रिश्तेदारों, करीबियों और दोस्तों को शुभकामनाएं संदेश भेजकर इस दिन की बधाई दे सकते हैं.

हिंदी दिवस को भारतवर्ष में एक पर्व की तरह मनाया जाता है. इसलिए इस खास मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं हिंदी दिवस के कुछ खास विशेज, कोट्स, शायरी और संदेश जिसे आप अपनों को भेज सकते हैं.

हिंदी दिवस 2023 शुभकामना संदेश (Hindi Diwas 2023 Wishes)

हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति है,यह मातृभूमि पर मर मिटने की शक्ति है.हिंदी दिवस की शुभकामनाएं..

हिंदी है भारत की बिंदी, ये भारत की शान हैइसके बूते बढ़ रहा है देशये हमारे देश की आन बान और शान हैहिंदी दिवस 2023 की शुभकामनाएं

हम सब मिलकर दे सम्मान,निज भाषा पर करें अभिमान,हिंदुस्तान के माथे की बिंदी,जन-जन की आत्मा बने हिंदी. Happy Hindi Diwas 2023

कबीर का गायन है हिंदी,सरल शब्दों में कहा जाए,तो जीवन की परिभाषा है हिंदी.हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

जैसे रंगों के मिलने से खिलता है बसंत,वैसे भाषाओं की मिश्री सी बोली है हिंदीहिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

वक्ताओं की ताकत भाषा,लेखक का अभिमान है भाषा,भाषाओं के शीर्ष पर बैठी,मेरी प्यारी हिंदी भाषा.हिंदी दिवस की बधाई.

हमारी एकता और अखंडता ही हमारे देश की पहचान है,हिंदुस्तान हैं हम और हिंदी हमारी जुबान है.हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

भारत मां के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूं,मैं भारत की बेटी आपकी अपनी हिंदी हूं,हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

ये भी पढ़ें: Death Philosophy: इन 6 बातों का ध्यान न रखने वाले मनुष्य की उम्र हो जाती है कम, विदुर ने धृतराष्ट को बताए थे ये सीक्रेट

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.